टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. कविता ने खुलासा किया है कि वे मां नहीं बनना चाहती हैं. उनकी बच्चे को जन्म देने जैसी कोई इच्छा नहीं है. आखिर कविता कौशिक ने ऐसा क्यों और किस वजह से कहा है, जानते हैं.
ई-टाइम्स से बातचीत में कविता कौशिक ने कहा कि इस दुनिया में अपना बच्चा लाने की उनकी इच्छा नहीं है. वे कहती हैं- मेरे पास कुत्ता और बिल्ली है. वो मेरी फैमिली है. मैं अपने पेट डॉग और बिल्ली को पालकर, उनका ध्यान रखकर खुश हूं. अपने बच्चों को पालने का मेरा कोई इरादा नहीं है.
कविता कौशिक का मानना है कि इस ज्यादा जनसंख्या वाले देश में वे अपना बच्चा नहीं लाना चाहती हैं. पहले से ओवर पॉपुलेटेड कंट्री की पॉपुलेशन वे और नहीं बढ़ाना चाहतीं.
कविता कौशिक ने बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से शादी की है. साल 2017 में वे शादी के बंधन में बंधे थे. रोनित उनके बेस्ट फ्रेंड भी हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.
कविता का टीवी एक्टर करण ग्रोवर संग रिलेशन रहा था. दोनों ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 3 में पार्टिसिपेट भी किया था. लेकिन उनका ये रिश्ता टूट गया. 2008 में उनका ब्रेकअप हो गया था. फैंस को लगता था कि वे दोनों शादी करेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.
कविता कौशिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लंबे समय बाद टीवी पर लौटी हैं. इन दिनों कविता कौशिक सीरियल लक्ष्मी घर आई की शूटिंग कर रही हैं. हालांकि शो में उनका कैमियो रोल है फिर भी वे अपने एक्साइटिंग रोल को लेकर खुश हैं.
कविता कौशिक बिग बॉस 14 का हिस्सा रही थीं. शो में उनकी जर्नी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. कविता की जर्नी विवादित ही रही. इसलिए वे मौका मिलने पर शो छोड़कर चली गई थीं.
कविता कौशिक ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी कॉमेडी शो FIR में चंद्रमुखी चौटाला के रोल से मिली. शो में उनका धाकड़ हरियाणवी पुलिस अफसर का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था.
कविता कौशिक ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वे एक हसीना थी, मुंबई कटिंग, जंजीर, वधाईयां जी वधाईयां समेत कई फिल्मों में दिखी हैं. कविता कुटुंब, कोई अपना सा, तुम्हारी दिशा, पिया का घर, कहानी घर घर की जैसे शोज का हिस्सा रही हैं.