scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कविता कौशिक के घर 5 साल बाद विराजे बप्पा, भारती सिंह-कपिल शर्मा ने किए दर्शन

कविता कौशिक
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक के घर गणपति बप्पा विराजे हैं. 2016 में उनके पिता का देहांत हुआ था. इसके बाद वे बप्पा को घर नहीं लाई थीं. लेकिन इस बार 5 साल बाद एक्ट्रेस ने सभी रुकावटों को तोड़ते हुए बप्पा का तहे दिल से स्वागत किया.
 

कविता कौशिक
  • 2/9

कविता कौशिक के घर जाकर कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और भारती सिंह ने भी बप्पा का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भारती-कपिल संग फोटो शेयर की है. 

कविता कौशिक
  • 3/9

कविता के घर पर पहले भारती सिंह, कपिल शर्मा ने हाजिरी लगाई. उसके बाद कविता कौशिक कपिल शर्मा के घर गईं. कपिल के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद एक्ट्रेस ने भारती, गिन्नी संग फोटो क्लिक कराई.
 

Advertisement
कविता कौशिक
  • 4/9

पर्पल कुर्ता पायजामा में कपिल शर्मा हैंडसम दिखे. कविता कौशिक संग कपिल शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कविता ने कपिल की पत्नी गिन्नी संग भी तस्वीर शेयर की.

कविता कौशिक
  • 5/9

कविता ने अपनी पोस्ट में गिन्नी की तारीफ की है. कविता ने गिन्नी को परफेक्ट होस्ट बताते हुए उनके नेचर को सराहा है. कविता की गिन्नी और भारती संग सेल्फी वायरल हो रही हैं.

कविता कौशिक
  • 6/9

कविता कौशिक जहां व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. वहीं भारती सिंह फ्लोरल ड्रेस में दिखीं. भारती सिंह ने महाराष्ट्रियन नोज पिन भी पहनी हुई थी. इसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं. 

कविता कौशिक
  • 7/9

अपनी एक पोस्ट में कविता कौशिक ने भारती सिंह के स्लिम होने का जिक्र किया है. भारती सिंह ने संग सेल्फी शेयर करते हुए कविता ने कहा- पहले हसीन थी अब दुबली होकर नमकीन हो गई हो. बता दें भारती ने 15 किलो वजन घटाया है.

कविता कौशिक
  • 8/9

कविता कौशिक ने कपिल शर्मा की मां के साथ भी फोटो क्लिक की है. कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर बप्पा की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है. कविता इन दिनों शो लक्ष्मी घर आई में काम कर रही हैं.

कविता कौशिक के पति
  • 9/9

इस फोटो में कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास अपने पेट्स संग खेलते हुए नजर आए. पेट्स संग खेलते हुए रोनित की ये फोटो बेहद क्यूट है.

PHOTOS: कविता कौशिक/ भारती सिंह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement