scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करिश्मा तन्ना से सिद्धार्थ शुक्ला तक, अर्जुन बिजलानी से पहले ये सेलेब्स बन चुके हैं खतरों के खिलाड़ी के विनर

खतरों के खिलाड़ी 11 की टीम
  • 1/12

टीवी का सबसे हिट शो खतरों के खिलाड़ी 11 कई महीनों तक फैंस को एंटरटेन करने के बाद अब खत्म हो गया है. इस साल खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने जीती है. विनर बनने के बाद अर्जुन बेहद खुश हैं और अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के विनर का खिताब पहले सीजन से अब तक किन सेलेब्स ने अपने नाम किया है.

नेत्रा रघुरामन
  • 2/12

सीजन 1 विनर- नेत्रा रघुरामन 

खतरों के खिलाड़ी शो साल 2008 में शुरू हुआ था. शो के पहले सीजन की विनर मॉडल और एक्ट्रेस नेत्रा रघुरामन बनी थीं. इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. 

अनुष्का मनचंदा
  • 3/12

सीजन 2 विनर-अनुष्का मनचंदा

खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 की विनर की ट्रॉफी पर भी एक लड़की ने अपना कब्जा जमाया था. सीजन 2 की विजेता फिटनेस फ्रीक और म्यूजिशियन अनुष्का मनचंदा ने बनी थीं. दूसरे सीजन को भी अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. 
 

Advertisement
शब्बीर अहलूवालिया
  • 4/12

सीजन 3 विनर- शब्बीर अहलूवालिया

खतरों के खिलाड़ी सीजन 3 के विनर कुमकुम भाग्य फेम एक्टर शब्बीर अहलूवालिया बने थे. शब्बीर कई दूसरे टीवी शोज में भी अपने चार्म से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. 

आरती छाबड़िया
  • 5/12

सीजन 4 विनर- आरती छाबड़िया

पॉपुलर एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने खतरों के खिलाड़ी शो का चौथा सीजन जीता था. आरती ने शो के बाद कहा था कि इस शो में हिस्सा लेने के बाद उन्हें खुद में फिजिकल और मानसिक स्ट्रेंथ डेवेलव करने में मदद मिली थी.  
 

रजनीश दुग्गल
  • 6/12

सीजन 5 विनर-रजनीश दुग्गल

स्टंट रियलिटी शो के पांचवे सीजन के विनर एक्टर रजनीश दुग्गल बने थे. खतरों के खिलाड़ी के 5वें सीजन से ही रोहित शेट्टी ने इस शो को होस्ट करना शुरू किया था. होस्ट के रूप में रोहित शेट्टी का यह पहला सीजन था. 

आशीष चौधरी
  • 7/12

सीजन 6 विनर- आशीष चौधरी

फेमस एक्टर आशीष चौधरी खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 के विनर रह चुके हैं. आशीष चौधरी की जर्नी शो में काफी शानदार रही थी. इस सीजन के होस्ट भी रोहित शेट्टी थे. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/12

सीजन 7 विनर- सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला ने सिर्फ बिग बॉस ही नहीं बल्कि अपने हौंसले और जज्बे से खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 के विनर का खिताब भी अपने नाम किया था. सिद्धार्थ जिस शो का भी हिस्सा बनते थे, उस शो की शान और जान दोनों बन जाते थे. सिद्धार्थ का अचानक निधन होने से हर कोई दुखी है. 

शांतनु माहेश्वरी
  • 9/12

सीजन 8 विनर- शांतनु माहेश्वरी

फेसम डांसर शांतनु माहेश्वरी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के 8वें सीजन के विनर थे. शो के दौरान शांतनु ने अपनी हर परफॉर्मेंस से शो के होस्ट रोहित शेट्टी को इंप्रेस किया था. शांतनु  के साथ फर्स्ट रनरअप हिना खान रही थीं. 
 

Advertisement
पुनीत पाठक
  • 10/12

सीजन 9 विनर- पुनीत पाठक

शांतनु के बाद एक और फेमस डांसर और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने शो जीता था. पुनीत सीजन 9 के विनर बने थे.  
 

करिश्मा तन्ना
  • 11/12

सीजन 10 विनर- करिश्मा तन्ना

खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर फेमस टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बनी थीं. करिश्मा शो की शुरुआत से ही एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में देखी गई थी और अंत में सबको पीछे छोड़ते हुए उन्होंने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया था. 
 

अर्जुन बिजलानी
  • 12/12

सीजन 11 विनर- अर्जुन बिजलानी

खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी बने हैं. अर्जुन की जर्नी शो में बेहद शानदार रही है. अर्जुन को विनर की ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार और 20 लाख रुपये भी मिले हैं.   
 

Advertisement
Advertisement