टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपने पति को छोड़ साउथ अफ्रीका के केप टाउन रवाना हो गई हैं. दिव्यांका ने खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लिया है, जिसके लिए वह केप टाउन में शूटिंग करने गई हैं. एक पोस्ट के जरिए दिव्यांका ने ऐलान कर दिया है कि वह डायरेक्टर रोहित शेट्टी के इस स्टंट शो का हिस्सा हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपने पति विवेक दहिया से दूरी सहन कर पाने में मुश्किल का सामना करने वाली हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने पति विवेक दहिया संग कई रोमांटिक फोटोज शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''जब छोटी थी, तो न गुजरते वक्त की फिक्र थी, न कुछ छूट जाने का डर था. बस निकल पड़ती थी ऊंचे पहाड़ पार करने, नदियों की लहरें छूने, अब तुम हो, पर साथ न हो तो निकली हूं अरमां पूरे करने. अरमानों को पीछे छोड़े. तुम्हें याद कर हर खुशी आधी-सी जीती हूं, ताकि फिर तुम संग उन गलियों में जाऊं. उन पलों को पूरा जी लूं.''
वहीं विवेक दहिया ने भी पत्नी दिव्यांका के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है. दिव्यांका संग फोटोज शेयर करते हुए विवेक लिखते हैं, ''7 मई 2021, सुबह के 3.30 बजे. आजकल के हालातों को देखते हुए खतरों के खिलाड़ी के लिए हमने खूब सोचा. लेकिन फिर हम इसी बात के साथ आगे बढ़े कि शो जारी रहना चाहिए. तब से मैं इस रात को लेकर डरा हुआ था, जब मुझे तुम्हें एयरपोर्ट छोड़कर इस खाली घर में आना होगा (क्योंकि ये घर तुम्हारे होने से है); जहां हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाएगी.''
विवेक ने आगे लिखा, ''तुम्हारे इस एडवेंचर भरे सफर के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं पुराने वीडियो देखने में लगा हुआ हूं और मुझे विश्वास है कि तुम अच्छा परफॉर्म करोगी. तुमने हंसते हुए प्लेन से छलांग लगाई थी, तो तुम्हारे अंदर यह सफर तय करने की हिम्मत है. मुझे ये बात पता है क्योंकि ये है मोहब्बतें में तुम अपने स्टंट खुद करती थीं और बॉडी डबल की मदद लेने से मना कर देती थी. इन पलों को जियो, क्योंकि तुम इनके लिए बनी हो. अपने डर को जीतों और सफलता को एन्जॉय करो. तब तक मैं बिस्तर पर तुम्हारी साइड सोऊंगा.''
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने साल 2016 में विवेक दहिया से शादी की थी. दिव्यांका और विवेक की पहली मुलाकात, सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों का प्यार शुरू हुआ और कुछ वक्त में ही उन्होंने शादी कर ली. खतरों के खिलाड़ी 11 में जाने से पहले दिव्यांका त्रिपाठी को सोनी टीवी के शो क्राइम पेट्रोल में देखा गया था.
बात करें खतरों के खिलाड़ी 11 की तो इस शो को डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. शो के इस सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के साथ अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अनुष्का सेन, सौरभ राज जैन, सना मकबूल, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद और महक चहल होंगे.