टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. शो के सभी कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूटिंग कर रहे हैं. इस शो में अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, सना मकबूल, महक चहल, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए हैं.
जबसे शो की शूटिंग केपटाउन में शुरू हुई है, एक्ट्रेसेस निक्की तंबोली, सना मकबूल, आस्था गिल और महक चहल ने इंटरनेट पर आग लगाई हुई है. वह लगातार सोशल मीडिया पर खुद की बिकिनी और मोनोकिनी में बोल्ड फोटोज शेयर कर रही हैं. समंदर किनारे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सभी एक्ट्रेसेस ने फोटो क्लिक कराकर पोस्ट की हैं, इनमें से किसी ने भी यह मौका खोया नहीं है. डीवाज ने अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट की है.
सिंगर आस्था गिल ने समंदर किनारे 'बिकिनी शूट' कराया. स्काई ब्लू और डार्क ब्लू बिकिनी में आस्था कूल नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट रोब कैरी किया था. आस्था की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
निक्की तंबोली ने ब्लू कलर की मोनोकिनी में 11 मई को फोटोज पोस्ट की थीं, जिसमें वह समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही थीं. निक्की ने अपनी इन फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.
एक्ट्रेस महक चहल भी किसी से पीछे नहीं रहीं. इन्होंने पर्पल बिकिनी के साथ ब्लैक शियर फिशनेट टॉप पहना था. समंदर किनारे महक चहल कभी अकेले तो कभी एक्ट्रेस सना मकबूल संग पोज देती नजर आईं. सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज काफी चर्चा में हैं.
एक्ट्रेस सना मकबूल भी व्हाइट बिकिनी में नजर आईं. इन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की बिकिनी में पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने मल्टीकलर स्कार्फ कैरी किया था जो कमर पर बांधा हुआ था. टोन्ड फिगर के साथ सना ने अपने परफेक्ट ऐब्स भी फ्लॉन्ट किए थे.
सबसे अलग एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी लाल साड़ी में समंदर किनारे नजर आईं. इन्होंने बिकिनी की जगह खुद को देसी लुक देकर दर्शकों का दिल जीता. 'खतरों के खिलाड़ी' की यह कंटेस्टेंट लाल रंग की फ्रिल साड़ी में कहर ढाती नजर आईं. इसके साथ दिव्यांका ने बेज कलर का प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया था. फोटोज पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "जो मन को भाए और तन को भी."
महक चहल ने भी ब्लैक बिकिनी के साथ शियर गाउन पहनकर समंदर किनारे फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हल्के मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा था.