scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोवा में Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेशन, निया शर्मा संग Jacuzzi में मस्ती करते आए नजर

अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा
  • 1/9

फेमस टीवी एक्टर और खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी आज 31 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन गोवा में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग अपने बर्थडे का रॉकिंग अंदाज में जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. 

अर्जुन बिजलानी अपनी वाइफ के साथ
  • 2/9

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में अर्जुन बिजलानी अपनी वाइफ नेहा और करीबी दोस्त निया शर्मा और चेतना पांडे संग पूल और जैकूजी में एन्जॉय करते हुए देखें जा सकते हैं. 

अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा
  • 3/9

बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज में अर्जुन, निया और दूसरे लोग जैकूजी में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज देखकर साफ जाहिर है कि अर्जुन कितना एन्जॉय कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjia. fanz (@mushka726)

 

Advertisement
अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा
  • 4/9

अर्जुन संग फोटो शेयर करके निया शर्मा ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. निया ने अर्जुन के लिए लिखा- मुझे याद नहीं है कि मेरी बस एक कॉल पर आप कितनी बार आ चुके हो. आप मेरी जरूरत में हमेशा मेरे साथ रहे हैं.

निया शर्मा
  • 5/9

फोटो में निया शर्मा येलो कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बाल और न्यूड मेकअप में निया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा
  • 6/9

वहीं अर्जुन बिजलानी की बात करें तो वो व्हाइट शॉर्ट्स और ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. व्हाइट शूज और ब्लैक हैट में अर्जुन काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा
  • 7/9

बता दें कि अर्जुन बिजलानी कई सुपरहिट शोज में नजर आ चुके हैं. अर्जुन डांस दीवाने शो को भी होस्ट कर चुके हैं. हाल ही में अर्जुन ने खतरों के खिलाड़ी में अपने शानदार स्टंट्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया. अर्जुन खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर भी बने.

अर्जुन बिजलानी
  • 8/9

कुछ समय पहले अर्जुन बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में करण कुंद्रा और जय भानुशाली को सपोर्ट करते हुए देखे गए थे. 

अर्जुन बिजलानी
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी और फैन पेजेस)

Advertisement
Advertisement
Advertisement