scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Khatron Ke Khiladi 12 में दिखेगा TV की बहुओं का धाकड़ अवतार, मुनव्वर-रुबीना नहीं ये है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

मुनव्वर फारूकी
  • 1/8

लोकप्रिय शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर होती है. शो के 12वें सीजन के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो मई में शूट होगा और जुलाई में सीजन 12 टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो शुरू होने में अभी वक्त है इससे पहले आप ये जान लीजिए कि रोहित शेट्टी के स्टंट शो में शोबिज इंडस्ट्री के कौन कौन महारथी पार्टिसिपेट करने वाले हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 में आने वाले इन कंटेस्टेंट्स के नाम और इनकी फीस के बारे में जानते हैं.

रुबीना दिलैक
  • 2/8

रुबीना दिलैक
खबरों के मुताबिक, टीवी की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक अब खतरों के खेलेंगी. रोहित शेट्टी के शो में रुबीना की एंट्री पक्की हो गई है. अपने पति अभिनव शुक्ला के बाद अब रुबीना खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेंगी. खबरों के मुताबिक, रोहित शेट्टी के शो के लिए रुबीना को मोटी रकम ऑफर की गई है. पिछले सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. उन्हें हर हफ्ते के 10 लाख रुपये मिले थे. खबरें हैं रुबीना को दिव्यांका से ज्यादा फीस मिल रही है.

शिवांगी जोशी
  • 3/8


शिवांगी जोशी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानी शिवांगी जोशी भी खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगी. डेली शो में तो शिवांगी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीता. अब स्टंट कर वे फैंस को कितना इंप्रेस कर पाएंगी. ये तो वक्त ही बताएगा. खबरें हैं कि शिवांगी KKK12 की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.

Advertisement
सृति झा
  • 4/8

सृति झा
कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा (सृति झा) का अनदेखा अवतार अब फैंस को दिखेगा. टीवी शो कुमकुम भाग्य की ये सीधी सादी बहू रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलती दिखेंगी. रिपोर्ट्स हैं कि सृति झा को हर हफ्ते 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

मुनव्वर फारूकी
  • 5/8

मुनव्वर फारूकी
लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी के सितारे बुलंदियों पर हैं. अटकलें हैं कि वो स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगे. मुनव्वर फारूकी अगर रोहित शेट्टी के शो में आते हैं तो अपनी कॉमेडी से शो में चार चांद लगा सकते हैं. खबरें हैं कि मुनव्वर को KKK12 के लिए 4 लाख ऑफर हुए हैं.

मोहित मलिक
  • 6/8

मोहित मलिक
कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम एक्टर मोहित मलिक भी स्टंट शो में एंट्री के लिए तैयार हैं. मोहित को कितना अमाउंट मिल रहा, अभी उसका खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन इतना जरूर है कि मोहित को मेकर्स ने अच्छी खासी रकम ऑफर की है.

तुषार कालिया
  • 7/8

तुषार कालिया
कोरियोग्राफर तुषार कालिया को आपने कई डांस रियलिटी शोज जज करते हुए देखा होगा. अब देखना होगा वे अपनी फ्लैक्सिबिलिटी को स्टंट शो में कितना दिखा पाते हैं. वैसे बीते कई सालों से शो में एक कोरियोग्राफर की एंट्री जरूर दिखाई जाती है. तुषार के साथ निशांत भट्ट भी स्टंट शो में दिख सकते हैं. तुषार को स्टंट शो के लिए मोटी रकम ऑफर हुई है.

एरिका फर्नांडीज
  • 8/8

एरिका फर्नांडीज
टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार एरिका के मेकअप और फैशन ट्यूटोरियल बहुत फेमस हैं. अब एरिका स्टंट बेस्ड शो में अपना पावर दिखाएंगी. रिपोर्ट्स हैं कि टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस एरिका को शो के मेकर्स ने अच्छी रकम ऑफर की है.

Advertisement
Advertisement