रोहित शेट्टी स्टंट बेस्ड खतरों के खिलाडी सीजन 14 शुरू होने में बस अब कुछ ही वक्त बचा है. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म मेकर रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते, शो को होस्ट करते नजर आएंगे. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है. मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कंटेस्टेंट्स शामिल हुए जहां उन्होंने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बात की. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स मिसिंग भी नजर आए. तो आइये बताते है आपको इस शो में जान डालने वाले डेयरडेविल्स के नाम.
अनुपमा शो में रुपाली गांगुली के बेटे का किरदार निभाने के बाद तोषु यानी आशीष ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 (KKK14)में कदम रखा है. आजतक के साथ बातचीत में आशीष ने बताया की ये शो उनके लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. वो काफी एक्साइटेड भी लग रहे थे. आशीष ने खतरों के खिलाड़ी के साथ ही अनुपमा में अपने किरदार तोषु के बारे में भी बात कि 'मैंने अपनी क्षमता से ज्यादा ही इस शो को दिया है. और मुझे लगा की ये राइट टाइम है, नई जर्नी को शुरू करने का. जब मैंने ये स्टेप लिया तो ये मेरे लिए एक ब्लेसिंग बन गया, और कलर्स टीवी ने मुझे इस काबिल समझा. लेकिन ऐसा नहीं था की मुझे ये शो मिला तो मैंने वो शो छोड़ दिया मैं दोनों शो के लिए ग्रेटफुल हूं. अब देखना ये है कि ये एक्साइकटमेंट तोषु को ट्रॉफी तक ले कर जाती है या नहीं.
अदिति का ये पहला रियलिटी शो होने वाला है. इससे पहले अदिती को फिल्मों, टीवी ड्रामा, फिक्शन शो में ही देखा गया है. अदिति ने बताया कि वो कुछ अलग करना चाहती थीं, और काफी लम्बे समय से खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना चाहती थीं. लेकिन वो अक्सर किसी न किसी काम में फंसी रहती थी. लेकिन फाइनली वो टाइम अब आ ही गया कि वो ये शो करने जा रही हैं. अदिति इस शो को लेकर थोड़ा डरी हुई दिखीं, लेकिन उनका कहना था कि मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे जिन चीजों से डर लगता है, मैं उन चीजों से ओवरकम कर पाऊं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें डर लगेगा वो भगवान का नाम लेंगी और हनुमान चालीसा पढ़ेंगी. उन्होंने आखिर में कहा कि मेरे ख्याल से ट्रॉफी जरूर घर आएगी.
गश्मीर को इस शो के लिए काफी तैयारी के साथ देखा गया. उनका कहना था कि डर हमेशा बना रहता है. 'मैंने इससे पहले ऊंचाइयों से स्टंट किया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की अब डर नहीं लगेगा. डर हमेशा लगता है उस वक्त आप काबू पा सकते हो या नहीं ये मैटर करता है. गश्मीर इमली सीरियल के लिए जाने जाते हैं. वो कई मराठी फिल्में जैसे- कैरी ऑन मराठा, देओल बंद भी कर चुके हैं.
करणवीर ने कहा कि वो अपने डर और शो दोनों को ही जीत सकते हैं. करण ने अपने डर के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें जानवरों यहां तक की छोटे कुत्तों से भी काफी डर लगता है, लेकिन उन्होंने अपने डर पर ओवरकम करने की ठान ली है. इससे पहले करणवीर ने पवित्र रिश्ता, जिद्दी दिल, तेरा क्या होगा आलिया जैसे कई शो में काम किया है. उन्होंने बताया की इस शो में आने वाले ऑलमोस्ट सभी लोगों से उनकी दोस्ती हैं. और वो इनमें से कई एक्टर्स के साथ काम भी कर चुके हैं.
2018 में फेमिना मिस इंडिया मणिपुर का टाइटल जीतने वाली निम्रत कौर जिन्हें हमने बिग बॉस 16 में भी देखा. निम्रत ट्रॉफी को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिखीं. उन्होंने कहा की 'एडवेंचरस मैं हमेशा से रही हूं. फौजी की बेटी हूं खून में एडवेंचर और नई चीजें एक्सपीरियंस करना है ही.' उन्होंने अपना सबसे बड़ा डर ऊंचाई को बताया जिससे वो ओवरकम करना चाहती हैं. ये निम्रत का दूसरा रियलिटी शो है. आखिर में उन्होंने कहा 'सफर में सफर करते हुए हम ट्रॉफी लेकर आएंगे'.
शालीन के फैन उन्हें KKK14 में देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. उनका कहना था कि वो वहां केवल एक्सपीरियंस लेने जा रहे हैं. इसके साथ शालीन ने रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने बताया कि ये गेम आपका नसीब, राम जी का आशीर्वाद और प्रेजेंस ऑफ माइंड का है. मेरे लिए सारे स्टंट एक से एक होंगे और उन सभी को करने में मुश्किल होगी. ये शो मेरे लिए एकदम नया एक्सपीरियंस है. उन्होंने जानवरों को ले कर कहा कि 'इस शो में एनिमल को ह्यूमन लवर होना जरूरी है. आप कितने एनिमल लवर हो ये मैटर नहीं करता. और हां मैं वहां दोस्त बनाने जा रहा हूं. आपको बता दें कि इससे पहले शालीन ने बेकाबू, नच बलिये, कुलवधू जैसे कई शो में काम किया है.
नियति भी रोमेनिया की हसीन वादियों में अपना कहर ढाने के लिए तैयार हैं. खतरों से खेलने के लिए नियति बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि जब मुझे ये शो ऑफर हुआ तो मैं कुछ रिप्लाई ही नहीं कर पाई. लेकिन बाद में मैंने जब सोचा तो मुझे लगा कि खतरों के खिलाड़ी ने मुझे अपने डर से लड़ने का मौका दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें पानी से काफी डर लगता है. नियति को हमेशा से फिक्शनल कैरेक्टर में देखा गया है, जिसके बाद उनके फैंस को अब कुछ नया देखने को मिलेगा. अब देखना ये होगा कि नियति रोमानिया की हसीन वादियों में कहर ढाती है या, KKK का कहर नियति पर सितम ढाएगा.
सुमोना को अक्सर लोगों ने हंसते और मजाकिया अंदाज में देखा है. लेकिन अब सुमोना अपने फैंस को कुछ नया और दिलचस्प सरप्राइज देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. सुमोना ने बताया कि 'मैं इस शो के लिए एक्सट्रीमली एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे बचपन से ही एडवेंचर का काफी शौक रहा है. इससे पहले भी मैंने कई एडवेंचर किए हैं और मेरे ख्याल से इस शो में सबसे ज्यादा मेंटल स्ट्रेंथ की जरुरत होती है. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो अपनी लिमिट्स को टेस्ट करना पसंद करते है, क्योंकि मैंने पहले भी लाइफ में एडवेंचर किया है. तो मैं देखना चाहती हूं कि मैं इसे किस हद तक कर सकती हूं. मुझे पर्सनली एनिमल्स काफी पसंद हैं, पर मैं शेर, सांप, चूहों के साथ नहीं रहती हूं. जानवरों को प्यार करना और उनके साथ कॉफिन में लेटना दोनों ही बहुत अलग चीज है.
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का इस रिएलिटी शो से जुड़ना काफी सरप्राइजिंग रहा है. कृष्णा ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका है. वो एक नई ऑडियंस के साथ कनेक्ट कर सकती हैं. बहुत सारे लोग ये नहीं जानते हैं कि मैं कौन हूं, लेकिन इस शो के जरिये लोगों को बहुत जल्दी पता चलेगा. उन्हें ये शो 2 साल पहले ऑफर हुआ था, उनका कहना था कि हर चीज का एक सही वक्त होता है, और ये मेरा सही टाइम था. मैं जब एक डिसीजन लेती हूं तो कभी रिग्रेट नहीं करती. और उम्मीद है कि ये शो मैं एन्जॉय करुंगी. कृष्णा एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं.
(Photo Credit: Instagram)