scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

खतरों के खिलाड़ी स्टार अर्जुन बिजलानी ने खरीदा नया घर, शेयर की फोटोज

अर्जुन बिजलानी
  • 1/10

खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में अपनी जांबाजी दिखाने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी ने नया घर खरीदा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस सी-फेसिंग होम की तस्वीरें शेयर की है. एक्टर ने फैंस के साथ साथ अपनी पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी को भी यह सरप्राइज दिया है. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि वे इसे एन‍िवर्सरी गिफ्ट के तौर पर नेहा को देना चाहते थे, पर केपटाउन में होने की वजह से यह मुमक‍िन नहीं हो पाया. 

अर्जुन बिजलानी
  • 2/10

अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की फोटोज शेयर कर लिखा 'नई जगह मिली है जिसे 'घर' कहते हैं. यही वो खबर है जिसे मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहता था. आपके लगातार प्यार और लगाव के बिना ये मुमक‍िन नहीं था. थैंक्यू बप्पा और आप  सभी को बहुत बहुत धन्यवाद.'

अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी
  • 3/10

इस गुडन्यूज पर अर्जुन के दोस्तों और फैंस ने उन्हें बधाई दी है. विद्या मालवाडे, कन‍िका मान, निवेदिता बसु, दीप्त‍ि भटनागर, सना मकबूल, विशाल सिंह समेत कई सेलेब्स ने अर्जुन को उनके नए घर की मुबारकबाद दी है.
 

Advertisement
अर्जुन बिजलानी
  • 4/10

तस्वीरों में अर्जुन को घर की बालकनी में खड़ा देखा जा सकता है. अन्य में अर्जुन ने घर की दूसरे कमरों की फोटोज भी शेयर की है जिसे अभी फिलिश‍िंग देना बाकी है. खुशी का मौका भी है जो कि एक्टर के चेहरे पर साफ दिख रहा है. 

अर्जुन बिजलानी
  • 5/10

अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा 'मैंने अभी अभी नया घर खरीदा है. इंट‍िर‍ियर वर्क जल्द ही शुरू होने वाला है और 6-8 महीनों तक चलने वाला है. तो हम इस साल के अंत तक नए घर में श‍िफ्ट हो जाएंगे.'

अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी
  • 6/10

'मैं इसे नेहा को एन‍िवर्सरी गिफ्ट के तौर पर देना चाहता था. पर केपटाउन में खतरों के ख‍िलाड़ी की शूट‍िंग के कारण ऐसा नहीं कर पाया. इसल‍िए इसे अभी खरीदा. ये एक सरप्राइज था और मुझे खुशी है कि उसे ये पसंद आया.'
 

अर्जुन बिजलानी
  • 7/10

अर्जुन ने नए घर में अपनी पसंदीदा कोने के बारे में भी शेयर किया. उन्होंने कहा 'सभी पर‍िवार अपने घर को एक निश्च‍ित तरीके से सजाने का सपना देखते हैं. मैं इसे मेरा ड्रीम हाउस नहीं कहूंगा पर ये उसके बहुत करीब है. ये अच्छा और स्पेश‍ियस है. मेरा पसंदीदा कोना अभी बना नहीं है, जो कि deck (छत) होगा जहां मैं घंटों रिलैक्स कर सकता हूं. इसमें एक खूबसूरत सी-व्यू है और बेहतरीन स्काईलाइन.'

अर्जुन बिजलानी
  • 8/10

अर्जुन इस वक्त खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक कई एक्शन पैक्ड स्टंट्स परफॉर्म किए हैं. शो में के मेडल जीतने वाले वे पहले कंटेस्टेंट भी हैं. इस मेडल का सहारा लेते हुए अर्जुन ने पिछले हफ्ते एल‍िमिनेशन स्टंट में अपने बदले सौरभ जैन को भेजा था. 
 

अर्जुन बिजलानी
  • 9/10

एक्टर को बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में भी देखा गया, जहां उनके साथ करण वाही भी दिखे गए. दोनों ने शो के ग्रैंड प्रीमियर में एक परफॉर्मेंस के दौरान एंट्री ली थी. वे बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट कोर‍ियोग्राफर निशांत भट्ट के साथ शो में पहुंचे थे. 

Advertisement
अर्जुन बिजलानी
  • 10/10

Photos: @arjunbijlani_official

Advertisement
Advertisement