scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Khatron Ke Khiladi: एयरपोर्ट पर राहुल-दिशा का रोमांस, ट्रोल्स बोले- बंद करो ये ओवरएक्टिंग

दिशा-राहुल
  • 1/12

खतरों के खिलाड़ी चर्चा में बना हुआ है. शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. कंटेस्टेंट्स केप टाउन के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर स्टार्स को स्पॉट किया गया. राहुल वैद्य और दिशा परमार भी एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों कई रोमांटिक पोज दिए. राहुल तो दिशा के कदमों में झुक भी गए. इन्हीं सब कारणों से दिशा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.

दिशा-राहुल
  • 2/12

दोनों को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. लोग बोले कि कैमरे के सामने उन्होंने काफी ड्रामा किया. लोगों ने नौटंकी, अटेंशन सीकर, ओवरएक्टिंग की दुकान जैसे कमेंट किए.

दिशा-राहुल
  • 3/12

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार का प्यारभरा अंदाज भी एयरपोर्ट पर देखने को मिला. गर्लफ्रेंड दिशा परमार उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट साथ आईं.

Advertisement
राहुल और दिशा
  • 4/12

राहुल ने दिशा को गले लगाया, किस किया. दोनों की लव-डवी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. राहुल ने प्यार से दिशा के गाल भी खींचे.

दिव्यांका और विवेक
  • 5/12


एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शो में स्टंट करती नजर आएंगी. उनके पति विवेक दहिया एयरपोर्ट पर उन्हें सीऑफ करने के लिए गए. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली. इमोशनल प्वॉइंट भी देखने को मिला.
 

दिव्यांका और विवेक
  • 6/12


दिव्यांका ने पति को गले लगाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी पति के लिए एक प्यारभरी पोस्ट लिखी है. बता दें कि दिव्यांका और विवेक की शादी 2016 में हुई थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
 

वरुण सूद
  • 7/12

एक्टर वरुण सूद भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल भी साथ नजर आईं. दोनों की मस्ती और प्यार भी एयरपोर्ट पर देखने को मिला.

अर्जुन
  • 8/12

एक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस शो का हिस्सा हैं. अर्जुन नागिन, परदेस में है मेरा दिल, मिले जब हम तुम जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

अभिनव
  • 9/12

बिग बॉस फेम अभिनव शुक्ला ने एयरपोर्ट पर पोज दिए. उन्होंने पत्नी रुबीना दिलैक की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया. बताया कि रुबीना अभी पहले से ठीक है.

Advertisement
विशाल
  • 10/12

बिग बॉस फेम विशाल आदित्य सिंह भी इस बार शो का हिस्सा होने वाले हैं. एयरपोर्ट पर उनका बिंदास अंदाज देखने को मिला. विशाल शो नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं.

सौरभ राज
  • 11/12

एक्टर सौरभ राज जैन को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सौरभ के अलावा एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और सना मकबूल भी इस शो में हिस्सा ले रही हैं.

विशाल
  • 12/12

फोटोज-योगेन शाह

Advertisement
Advertisement