खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर जबरदस्त बज है. स्टार्स शूटिंग के लिए कैपटाउन पहुंच गए हैं. इस बार दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कई फेमस सेलिब्रिटीज ने इसमें हिस्सा लिया है. इन्हीं सब के बीच टीवी सेंसेशन अनुष्का सेन भी इसमें नजर आएंगी.
अनुष्का सेन खतरों के खिलाड़ी की यंगेस्ट कंटेस्टेंट हैं. इन दिनों वो जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं. अनुष्का की बात करें तो वो 18 साल (4 अगस्त 2002) की हैं. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
अनुष्का सेन ने 2009 में जीटीवी के सीरियल यहां मैं घर घर खेली से अपने करियर की शुरुआत की. शो में वो मिस्टी के किरदार में थीं. इसके बाद वो शो देवों के देव महादेव में नजर आईं.
देवों के देव महादेव से उन्हें जबरदस्त फेम मिला. वो छोटी पार्वती के किरदार में थीं. उन्होंने फीयर फाइल्स जैसे शोज भी किए हैं.
अनुष्का को बालवीर से भी पहचान मिली. शो में वो बाल सखी के रोल में थीं. 2018 में वो इंटरनेट वाला लव में दिया का किरदार निभाती दिखीं.
2019 में उन्होंने झांसी की रानी जैसा शो भी किया. इस में वो रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में थीं. इसके बाद वो अपना टाइम भी आएगा में भी नजर आईं.
अनुष्का ने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. इसके अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वो Crazy Cukkad Family, Lihaaf: The Quilt में दिखीं.