scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इन एक्टर्स ने टीवी पर बूढ़े दिखने और माता-पिता का रोल निभाने से किया था इनकार

खुशबू कमल
  • 1/10

टीवी के सीरियल में हम सभी को अलग-अलग प्रेम कहानियां और फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है. सीरियल में भी आम जिंदगी को दिखाया जाता है, जिसका मतलब है कि जिंदगी के तमाम पहलुओं को एक्टर्स को निभाना पड़ता है. सीरियल की कहानी आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स शो लीप लाते हैं, जिसके बाद बड़े बदलाव होते हैं. हालांकि कई बार एक्टर्स इन लीप के बाद शो को छोड़ने का फैसला कर लेते हैं. कई बार इसकी वजह पर्दे पर बूढ़ा दिखना और बड़ी उम्र के एक्टर्स के माता-पिता का रोल निभाना होता है. 

खुशबू कमल - सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता की बुआ का किरदार निभा रहीं खुशबू कमल ने शो से विदा ले ली है. खुशबू का कहना है कि वह पर्दे पर 20 साल की बच्ची की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं. ऐसे में शो के मेकर्स ने उनके किरदार को मारने का प्लान बना लिया है. 

दृष्टि धामी
  • 2/10

दृष्टि धामी - सीरियल सिलसिला में दृष्टि धामी, नंदिनी का किरदार निभा रही थीं. इस सीरियल में लीप आने के बाद दृष्टि को मां का किरदार निभाने के लिए कहा गया था. इसके चलते उन्होंने शो को छोड़ देना ज्यादा बेहतर समझा. इससे पहले उन्होंने सीरियल एक था राजा एक थी रानी को भी इसी कारण से छोड़ा था. दृष्टि धामी ने इस बारे में कहा था, 'शो में मेरा सफर खत्म हो गया था और मैं एक मां का रोल नहीं निभाना चाहती थी.'

ईशा सिंह
  • 3/10

ईशा सिंह - सीरियल इश्क का रंग सफेद में नजर आने वाली ईशा सिंह ने शो को इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि लीप के बाद उन्हें मां का रोल निभाने के लिए कहा गया था. उस समय ईशा सिंह सिर्फ एक टीनएजर थीं और उन्हें डर था कि मां का रोल निभाने के बाद उनका करियर खराब हो जाएगा और उन्हें दोबारा यंग किरदार निभाने के लिए नहीं मिलेंगे. 

Advertisement
मीरा देवस्थले
  • 4/10

मीरा देवस्थले - मीरा ने सीरियल उड़ान में चकोर का रोल तीन सालों तक निभाया था. मीरा ने शो में लीप आने के बाद इसे छोड़ दिया था. उन्होंने एक बेटी की मां का किरदार निभाने के लिए कहा गया था. मीरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं 22 साल की हूं तो 18 साल की बेटी का किरदार कैसे निभा सकती हूं? मैं मानती हूं कि कई एक्ट्रेसेज ऐसे रोल्स कर लेती हैं और मैं भी शायद कर ही लेती. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस समय मैं मां का रोल निभाने के लिए मैच्योर दिखती हूं.'

मोहित सहगल
  • 5/10

मोहित सहगल - मिले जो हम तुम सीरियल से फेम पाने वाले एक्टर मोहित सहगल अपने करियर में पिता नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने अपने सीरियल सरोजिनी में लीप के बाद पिता का रोल निभाने से मना कर दिया था.

पारुल चौहान
  • 6/10

पारुल चौहान - सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की मां बनकर आईं पारुल चौहान ने दो साल बाद शो को छोड़ने का फैसला किया था. पारुल को शो में लीप के बाद दादी का किरदार निभाने के लिए बोला गया था, जो उन्हें मंजूर नहीं था. 

रिद्धि डोगरा
  • 7/10

रिद्धि डोगरा - सीरियल वो अपना सा में रिद्धि डोगरा को लीप के बाद 50 साल की महिला का किरदार निभाने के लिए कहा गया था, जो एक मां थी. रिद्धि ने यह कहकर शो को छोड़ दिया था कि उन्हें स्क्रीन पर बूढ़े रूप में नहीं दिखना है. इस बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा था, 'मुझे फिल्म या शो में छोटे अंतराल के लिए बूढ़े किरदार को निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सीरियल में ऐसा करना अलग बात है.'

शोएब इब्राहिम
  • 8/10

शोएब इब्राहिम - सीरियल ससुराल सिमर का में शोएब इब्राहिम को खूब पसंद किया गया था. इसी शो में उनकी मुलाकात अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ से भी हुई. हालांकि शो में 14 साल के लीप आने के बाद शोएब इब्राहिम ने इससे विदा लेने का फैसला किया था. सीरियल में शोएब इब्राहिम को बूढ़ा दिखाया जाता था, जो वह नहीं चाहते थे. 

निया शर्मा
  • 9/10

निया शर्मा - सीरियल जमाई राजा से निया शर्मा को पहचान मिली थी. इस शो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस शो में निया शर्मा बढ़िया काम कर रही थी, लेकिन मेकर्स ने 20 साल का लीप लेने का फैसला किया तो निया ने अपनी हाथ पीछे कर लिये थे. निया शर्मा ने इस बारे में बताया था कि वह स्क्रीन पर बूढ़ी नहीं दिखना चाहती थीं और उन्हें शो के प्रोडक्शन हाउस से कोई दिक्कत नहीं है. 

Advertisement
सुरभि चंदना
  • 10/10

सुरभि चंदना - सीरियल इश्कबाज में सुरभि चंदना ने अनिका का किरदार निभाया था. इस शो में सुरभि चंदना के हीरो नकुल मेहता थे. हालांकि, जब शो में लीप लिया गया तो सुरभि को नकुल की मां का किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया गया था. वहीं नकुल मेहता को लीप के बाद डबल रोल ऑफर हुआ था. शो को छोड़ने के बाद सुरभि चंदना ने कहा था, 'मैं उस एक्टर की मां का रोल कैसे निभा सकती हूं, जिसके साथ मैंने दो साल पर्दे पर रोमांस किया है. लीप की वजह से कई बदलाव हो रहे हैं, जो मैं नहीं निभाना चाहती.'

Advertisement
Advertisement