scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हाथों में हाथ डाले वॉक पर निकले किम-लिएंडर पेस, मास्क ना पहनने पर ट्रोल

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 1/8

मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस किम शर्मा टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. किम और लिएंडर की साथ में नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दोनों हाथों में हाथ डाले मुंबई की सड़कों पर अपने डॉगी को लेकर घूमने निकले हैं.

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 2/8

व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में लिएंयर पेस का कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है. वहीं किम शर्मा ने पिंक एंड व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हैं. किम और लिएंडर के साथ उनका डॉगी भी नजर आ रहा है.
 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 3/8

किम और लिएंडर के आउटिंग की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि कई लोगों ने किम और लिएंडर को मास्क ना पहनने पर खरी खोटी भी सुनाई है. दोनों कोरोना काल में जिस तरह बिना मास्क के बेफिक्र टहलने निकलने हैं उसकी लोग आलोचना कर रहे हैं.
 

Advertisement
किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 4/8


पिछले महीने दोनों की गोवा वैकेशन की फोटो वायरल हुई थीं. जहां दोनों रोमांटिक पोज में एक-दूसरे को हग किए हुए खड़े थे. ये फोटो सामने आने के बाद ही उनके अफेयर में होने का पता चला था. तभी से किम और लिएंडर की जोड़ी चर्चा में बनी हुई है.
 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 5/8


किम और लिएंडर की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. किम और लिएंडर ने अभी तक खुलकर अपने रिश्ते के बारे में चाहे कुछ ना कहा हो, लेकिन तस्वीरें उनके रिश्ते के बारे में सब कुछ बयां करती है. 
 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 6/8


किम और लिएंडर के अफेयर पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने भी रिएक्ट किया था. हर्षवर्धन राणे ने किम और लिएंयर के अफेयर में होने की खबर पर खुशी जताई थी और दोनों को हॉटेस्ट कपल करार दिया था.
 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 7/8


किम लिएंडर से पहले एक्टर हर्षवर्धन राणे संग रिलेशन में थीं. दोनों का 2019 में ब्रेकअप हो गया था. किम क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट कर चुकी हैं. दोनों का रिश्ता लंबा चला था. उनकी शादी की भी खबरें थीं. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.
 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 8/8

किम ने वैसे तो कई फिल्में की हैं. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मोहब्बतें से मिली थी. इस मल्टी स्टारर मूवी में किम शर्मा अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रही थीं. किम कहता है दिल बार बार, नहले पे दहला जैसी मूवीज में दिखी हैं. किम का बॉलीवुड करियर ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहा.

 

PHOTOS: INSTAGRAM FANCLUB
 

Advertisement
Advertisement