scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ऑनस्क्रीन भाई-बहन, रियल लाइफ पति-पत्नी, चर्चा में रही किरण करमारकर की पर्सनल लाइफ

किरण करमारकर
  • 1/9

टीवी का पॉपुलर शो 'कहानी घर घर की' पब्लिक डिमांड पर वापसी कर रहा है. शो जल्द ही ऑनएयर होगा. इसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. शो में नजर आए किरदार साक्षी तंवर, किरण करमारकर, अली असगर, नीलम मेहरा, अनूप सोनी समेत सभी को पसंद किया गया था. 

किरण करमारकर
  • 2/9

दर्शकों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का आलम यह था कि हर कोई इन्हें किरदार के नाम से जानता था. हालांकि, शो में मौजूद कुछ किरदार अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में आए थे. इनमें से एक थे किरण करमारकर. 

किरण करमारकर
  • 3/9

एक्टर ने अपनी ऑनस्क्रीन बहन रिंकू धवन से शादी रचाई थी. दोनों का प्यार सेट पर ही परवान चढ़ा था. साल 2002 में ये शादी के बंधन में बंधे. 15 साल बाद इनका तलाक भी हो गया. 

Advertisement
किरण करमारकर
  • 4/9

साल 2017 से ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था. 2019 में जाकर इनका डिवोर्स फाइनल हुआ. बॉम्बे टाइम्स संग किरण करमारकर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी. 

किरण करमारकर
  • 5/9

यह वह वक्त था, जब किरण करमारकर और रिंकू धवन अलग रह रहे थे. दोनों ही अपनी लाइफ में थोड़ा प्राइवेसी चाहते थे. 15 साल बाद रिश्ता टूटने के बारे में किरण करमारकर ने कहा था कि एक बेटा है, जिसके कारण दोनों आज भी अच्छा संबंध शेयर करते हैं. न तो दोनों आपस में दुश्मन हैं और न ही दोस्त. 

किरण करमारकर
  • 6/9

एक समय बाद बस दोनों की राय मिलनी बंद हो गई. ऐसे में किरण और रिंकू दोनों ने ही अपने रास्ते म्यूचुअली अलग करने का फैसला लिया. किरण करमारकर ने कहा कि रिंकू और मैं कम्पैटिबल नहीं थे. 

किरण करमारकर
  • 7/9

"ऐसे में हम दोनों ने ही अलग होने का सोचा. जब शादी हुई थी, तब नहीं सोचा था कि एक दिन यह भी देखना पड़ सकता है, क्योंकि किसी ने भविष्य देखा नहीं है. रिंकू और मेरे बीच केवल एक चीज अच्छी थी कि कभी अब्यूसिव या हाथ उठाने की नौबत नहीं आई." 

किरण करमारकर
  • 8/9

"हम दोनों ने स्थिति को तरीके से हैंडल किया. किरण करमारकर ने बताया कि रिंकू और उन्होंने पहले बेटे का विश्वास में लिया." इसके बाद उन्हें पेरेंट्स के अलग होने के पीछे की प्रक्रिया समझाई. 

किरण करमारकर
  • 9/9

"बेटा अपनी पंसद से किरण करमारकर या फिर मां रिंकू के साथ रह सकता है. वह अपने निर्णय को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र है."

फोटोज- किरण करमारकर इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement