scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डेनिम जीन्स-क्रॉप टॉप में किश्वर मर्चेंट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हो रही फोटो

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 1/8

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इन दिनों किश्वर काफी खुश हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान आए बेबी बंप को किश्वर जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस दौरान किश्वर और उनके पति सुयश राय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.  

किश्वर मर्चेंट
  • 2/8

किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह डेनिम जीन्स-क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं और साथ ही में शेड्स भी कैरी किए हुए हैं. आपको बता दें किश्वर की ये तस्वीर संडे की है. उन्होंने पिक्चर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी संडे."    

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 3/8

उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस से लेकर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. फोटो पर जहां आरती सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, "mommy" वहीं युविका चौधरी ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया है. 

Advertisement
किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 4/8

मालूम हो, कपल ने हाल ही में इस खबर की जानकारी दी थी. इसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वह तीसरे ट्राइमेस्टर में प्रवेश कर चुकी हैं.

किश्वर मर्चेंट
  • 5/8

प्रेग्नेंसी के दौरान किश्वर काफी ग्लो भी कर रही हैं. किश्वर और सुयश की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों शादी के 5 साल बाद पेरेंट बनने जा रहे हैं. हाल ही में किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी में शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में भी बताया था.
 

किश्वर मर्चेंट
  • 6/8

किश्वर ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं. 9 महीने का समय बहुत मुश्किल होता है और आपको हर दिन खुद का ख्याल रखना पड़ता है. प्रेग्नेंसी कोई मजे की बात नहीं है, उसमें काफी दिक्कतें भी होती हैं.'

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 7/8

किश्वर ने सीरियल लाल इश्क, रिश्ते लिखेंगे हम नए, गंगा संग अन्य में काम किया हुआ है. एक्ट्रेस को पिछली बार सीरियल कहां हम कहां तुम में देखा गया था. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय अपने पहले बच्चे का स्वागत अगस्त 2021 में करेंगे. 

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 8/8

Picture Credit: @kishwersmerchantt \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement