एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो सुयश राय के बच्चे की मां बनने वाली हैं. इन दिनों किश्वर काफी खुश हैं. वो किश्वर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है.
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'विश्वास ही नहीं होता कि आधी जर्नी निकल गई है. खैर, ये सब इतना सुंदर नहीं था, इसमें उतार-चढ़ाव थे, कभी-कभी एक्ट्रीम सुखी थी. कुछ दिन नीरस और इमोशनल थे.'
'नर्वसनेस, मूड स्विंग्स ने क्रेजी कर दिया. कोरोना की वजह से पूरी तरह से लॉक्ड प्रेग्नेंसी, हमेशा से ही काफी अलग प्रेग्नेंसी जर्नी की उम्मीद की थी. लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे ये मिला और सुयश हर पल मेरे साथ है.'
किश्वर और सुयश की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है. दोनों शादी के 5 साल बाद पेरेंट बनने जा रहे हैं. हाल ही में किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी में शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में चर्चा की थी.
किश्वर ने बताया- उन्हें नहीं पता था कि प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं. 9 महीने का समय बहुत मुश्किल होता है और आपको हर दिन खुद का ख्याल रखना पड़ता है.
'प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड, हेमोराइड्स, ब्रेस्ट का बढ़ना, उनमें खुजली जैसी चीजों से गुजरना पड़ता है. प्रेग्नेंसी कोई मजे की बात नहीं है, उसमें काफी दिक्कतें भी होती हैं.'
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का बच्चा अगस्त 2021 में दुनिया में आएगा. किश्वर को पिछली बार सीरियल कहां हम कहां तुम में देखा गया था.