scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

किस डे पर पत्नी श्वेता संग लिपलॉक करते आदित्य ने शेयर की फोटो, वायरल

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 1/8

वैलेनटाइन वीक के किस डे पर दुनिया भर में कपल्स इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. न्यूलीवेड कपल आद‍ित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी शादी के बाद अपने पहले वैलेनटाइन वीक को स्पेशल तरीके से मना रहे हैं. किस डे के मौके पर पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए आद‍ित्य ने फोटो शेयर की है. 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 2/8

आद‍ित्य नारायण ने श्वेता को किस करते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो कि वायरल हो रही है. इसी के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. 
 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 3/8

वे लिखते हैं- 'हैप्पी किस डे...जिंदगी छोटी है...प्यार करने वाले को ढूंढो और फिर रोज किस ले और किस दे'. आद‍ित्य की इस फोटो पर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भी उनकी टांग खींचते हुए मस्ती की है. उन्होंने पूछा- कौन हे ये लड़की. 
 

Advertisement
आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 4/8

वहीं आद‍ित्य ने इंस्टा स्टोरी पर अपने सवाल-जवाब सेशन में कई मजेदार सवालों का जवाब दिया है. साथ ही शादी और शादी के बाद श्वेता संग कुछ अनसीन तस्वीरें साझा की है. 
 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 5/8

सात फेरे लेते हुए आद‍ित्य ने श्वेता के साथ अपनी ये अनसीन फोटो शेयर की है. वहीं एक और तस्वीर में श्वेता आद‍ित्य की गोद में बैठी कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं. फोटो देख अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि ये उनके वेकेशन की तस्वीर है.
 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 6/8

इस सेशन में आद‍ित्य ने वैलेनटाइन डे पर उनके लिए श्वेता द्वारा प्लान किया गया सरप्राइज का भी हिंट दिया है. अब ये सरप्राइज क्या है ये तो 14 फरवरी को ही पता चलेगा. सेशन में सिंगर ने अपने पहले क्रश और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. 
 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 7/8

उन्होंने बताया कि ब्रिटनी स्पीयर्स और सातवीं क्लास में रितिका नाम की लड़की आद‍ित्य की पहली क्रश थीं. वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर आद‍ित्य ने बताया कि उनका म्यूज‍िक वीड‍ियो ' क्यों' अप्रैल में रिलीज होने वाला है. 
 

आद‍ित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
  • 8/8

जैसा कि आद‍ित्य से सवाल किया गया कि इस म्यूज‍िक वीड‍ियो में उनके अपोज‍िट कौन काम कर रही हैं, तो सिंगर ने कहा 'रियल लाइफ हीरोइन'. तो शायद शादी के बाद आद‍ित्य और श्वेता पहली बार रील लाइफ में भी साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा आद‍ित्य ने बताया कि 2022 में वे इंग्ल‍िश एल्बम में डेब्यू करने वाले हैं. 

Photos: @adityanarayan_official 

Advertisement
Advertisement