रोबोट बहू के नाम से फेमस टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की नई पहचान अब नागिन के रूप में होने वाली है. सबकी चहेती रोबोट बहू अब नागिन बनने वाली है. जी हां... रिद्धिमा पंडित सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में स्क्रीन पर पहली बार नागिन का रोल अदा करेंगी.
खबरें हैं सीजन 6 में महक चहल और रिद्धिमा पंडित नागिन होंगी. अभी इसके बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. पर काफी चांस है कि नागिन 6 में आपको रिद्धिमा पंडित का खतरनाक अंदाज दिखे. वो अपने विश से दुश्मनों का खात्मा करती नजर आएं. अपनी रिपोर्ट में जानते हैं रोबोट बहू से नागिन तक की रिद्धिमा की जर्नी के बारे में.
रिद्धिमा पंडित को टीवी की दुनिया में पहचान मिली थी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से. उन्होंने अपना टीवी डेब्यू भी इसी शो से किया था. शो में वो रोबोट बहू बनी थीं. इस रोल ने रिद्धिमा पंडित को घर घर में पॉपुलर बना दिया.
इसके बाद रिद्धिमा पंडित ने रियलिटी शोज करना ज्यादा बेहतर समझा. रिद्धिमा पंडित द ड्रामा कंपनी, डांस चैंपियंस, खतरों के खिलाड़ी 9, किचन चैंपियन, खतरा खतरा खतरा में नजर आईं.
रिद्धिमा पंडित ने साल 2019 में सीरियल हैवान साइन किया. शो में वो अमृता अग्निहोत्री के रोल में नजर आईं. रिद्धिमा ने बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट किया था. ये शो उनके करियर के लिए पहले बड़ा गेमचेंजर समझा जा रहा था.
लेकिन शो के 15वें दिन ही रिद्धिमा पंडित एविक्ट हो गई थीं. जीत का डंका बजाते हुए बीबी ओटीटी में गईं रिद्धिमा पंडित की शो में जर्नी फ्लॉप रही. रिद्धिमा पंडित का गेम कमजोर दिखा.
रिद्धिमा पंडित ने वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो और हम में काम किया है. वे म्यूजिक वीडियो बेशर्मी में भी दिखी हैं. रिद्धिमा के करियर को बुलंदियों तक ले जाने में नागिन का अहम रोल होने वाला है.