scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' गाकर फेसम हुईं अफसाना खान, बढ़ाएंगी बिग बॉस 15 की शान?

अफसाना खान
  • 1/9

'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने अपने इस गाने से लोगों पर ऐसा खुमार चढ़ाया, जिसका नशा आज तक कायम है. अफसाना खान यूं तो एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं, लेकिन तितलियां सॉन्ग से उन्होंने रातोंरात एक नया मुकाम हासिल किया है. 

अफसाना खान
  • 2/9

अफसाना खान के अब टीवी के सबसे हिट शो बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अफसाना को शो के लिए कंफर्म कर लिया गया है. खबरें हैं कि शो में शामिल होने के लिए वो जल्द ही क्वारंटाइन होंगी. आइए आपको बतातें हैं कौन हैं अफसाना खान, जिन्होंने तितलियां सॉन्ग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. 
 

अफसाना खान
  • 3/9

अफसाना खान पंजाबी प्लेबैक सिंगर हैं. अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब 3 में पार्टिसिपेट करके की थी. इस शो से उन्हें खास पहचान मिली थी और फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया. सिंगर होने के साथ अफसाना एक एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं.

Advertisement
अफसाना खान
  • 4/9

अफसाना पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तो पहले से ही काफी फेमस थीं. लेकिन हार्डी संधु और सरगुन मेहता के ऊपर फिल्माया गया सॉन्ग तितलियां के रिलीज के बाद उनके करियर को एक नई उड़ान मिली. इस सॉन्ग में अफसाना की गायकी और उनकी आवाज ने लोगों को खूब इंप्रेस किया है. 

अफसाना खान
  • 5/9

अफसाना का तितलियां सॉन्ग साल 2020 के सबसे हिट गानों में से एक है. गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये ऑल टाइम हिट सॉन्ग है. आज भी इस गाने का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. 

अफसाना खान
  • 6/9

अफसाना कई पंजाबी हिट गाने गा चुकी हैं. इनमें तुतेरा, माही मिलेया, जानी वे जानी और चंडीगढ़ शहर जैसे गाने शामिल हैं. 
 

अफसाना खान
  • 7/9

शहनाज गिल के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर अफसाना खान के शो में शामिल होने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि बिग बॉस में हर साल पंजाबी सिंगर्स का धमाल देखने को मिलता है. मेकर्स शो में पंजाबी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 

अफसाना खान
  • 8/9

अफसाना से पहले शहनाज गिल, हिमांशी खुराना, सारा गुरपाल, मिलिंद गाबा जैसे स्टार्स बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, शो से शहनाज गिल को एक अलग ही मुकाम मिला है. ऐसे में अगर अफसाना खान बिग बॉस में शामिल होती हैं तो वो अपनी खूबसूरत आवाज और दमदार पर्सनालिटी से लोगों के दिलों पर राज कर सकती हैं.

अफसाना खान
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @itsafsanakhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement