scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 15 में दिखेगी 'उड़ान' की इमली, शो के डायरेक्टर संग थी अफेयर की चर्चा

 विधि पंड्या
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस विधि पंड्या बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. विधि को टीवी शो उड़ान में इमली का रोल कर पहचान मिली थी. शो में विधि ने निगेटिव रोल प्ले किया था. अपनी दमदार अदाकारी से विधि ने लोगों का दिल जीता था. अब देखना होगा कि विधि बिग बॉस हाउस में अपने गेम से फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं. चलिए जानते हैं विधि के बारे में...

 विधि पंड्या
  • 2/9

विधि ने सीरियल तुम ऐसे ही रहना से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. शो में उन्होंने किरण महेश्वरी का रोल निभाया था. इसके बाद वे सीरियल बालिका वधू में निधि आनंद के रोल में दिखीं.

 विधि पंड्या
  • 3/9


विधि को सीरियल उड़ान से फेम मिला. वो शो में चकोर की बहन बनी थीं. उड़ान में विधि का किरदार बाद में निगेटिव कर दिया गया था. इस सीरियल के बंद होने के बाद विधि ने शो एक दूजे के वास्ते में काम किया. इस शो में विधि ने कनिका कपूर को रिप्लेस किया था. 

Advertisement
 विधि पंड्या
  • 4/9

विधि क्राइम पेट्रोल और लाल इश्क के एपिसोडिक शो में भी नजर आईं. विधि ने शानदार अदाकारी की बदौलत कम समय में टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई है. वे इंडस्ट्री में साल 2014 से एक्टिव हैं.

 विधि पंड्या
  • 5/9

विधि का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद सोफिया कॉलेज मुंबई से ग्रैजुएशन किया. विधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टा पर 169k फॉलोअर्स हैं.

 विधि पंड्या
  • 6/9


विधि इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. विधि को घूमने फिरने का काफी शौक है. वे अपने ट्रिप के दौरान की तस्वीरों को फैंस संग साझा करती हैं. विधि फैशनेबल भी हैं. 
 

 विधि पंड्या
  • 7/9


विधि साल 2018 में चर्चा में आई थी. जब उनका नाम उड़ान शो के डायरेक्टर पवन कुमार संग जुड़ा था. दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें थीं. कहा गया कि इन अटकलों की वजह से डायरेक्टर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी.

 विधि पंड्या
  • 8/9

विधि को शादी के कॉन्सेप्ट में भरोसा है. वे शादी करने का सपना देखती हैं. उनके मुताबिक, शादी एक खूबसूरत गठबनंधन है. अगर उन्हें कोई पसंद आता है तो वे जरूर उससे शादी करेंगीं.
 

 विधि पंड्या
  • 9/9

PHOTOS: Vidhi Pandya Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement