scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं BB कंटेस्टेंट Bichukale? जो बनना चाहते हैं देश का PM, राखी सावंत को लगते हैं मीका सिंह

 अभिजीत बिचुकले
  • 1/8

कुछ वक्त पहले तक बिग बॉस 15 काफी बोरिंग जा रहा था. इसलिये शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट्स को लाया गया. राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई, देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के आने से शो में जान आ गई.
 

 अभिजीत बिचुकले
  • 2/8

सभी वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट्स में सबसे खतरनाक अभिजीत बिचुकले निकले. अभिजीत बिचुकले ने आते ही अपनी हरकतों से घरवालों को परेशान कर दिया. हद तो तब हुई जब उन्होंने एक टास्क के दौरान देवोलीना से Kiss मांग डाली. बाबा रे बाबा हिम्मत तो देखो. 

 अभिजीत बिचुकले
  • 3/8

घर में हुए 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले देवोलीना की मदद करते नजर आये, जिसके बदले उन्होंने देवोलीना के सामने  Kiss की मांग रखी. टास्क खत्म होने के बाद देवोलीना ने अभिजीत बिचुकले की हरकत को मुद्दा बनाया. जिसके बाद राखी सावंत ने बिचुकले की तुलना मीका सिंह से कर डाली. 
 

Advertisement
 अभिजीत बिचुकले
  • 4/8

सवाल ये है कि आखिर अभिजीत बिचुकले हैं कौन? जिन्होंने सलमान के शो पर कैमरे के सामने टीवी एक्ट्रेस से Kiss मांगने की हिम्मत दिखाई. चलिये इसी बात पर अभिजीत बिचुकले के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियां बटोरने वाले अभिजीत बिचुकले महाराष्ट्र के सतारा शहर के रहने वाले हैं. वो खुद को एक सोशल वर्कर और नेता बताते हैं. 

 अभिजीत बिचुकले
  • 5/8

पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ अभिजीत बिचकुले एक कलाकार, लेखक, सिंगर, रचनाकार और कवि होने का भी दावा करते हैं. इन सारी चीजों से ऊपर उठकर अभिजीत भविष्य में देश का पीएम और राष्ट्रपति बनने की ख्वाहिश भी रखते हैं. 

 अभिजीत बिचुकले
  • 6/8

ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिजीत बिचुकले किसी विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें मराठी 'बिग बॉस 2' के सेट से चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार कर लिया था. हांलाकि, मामला शांत होने पर उन्हें वापस से शो में बुला लिया गया था. 

 अभिजीत बिचुकले
  • 7/8

कमाल की बात ये है कि जो बिचुकले बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले संस्कारों की दुहाई देते दिख रहे थे. वही बिचकुले अब बिग बॉस हाउस में संस्कारों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. देवोलीना से पहले अभिजीत बिचुकले ने शमिता से लड़ाई के दौरान उन्हें पैरों की जूती बताया था. 

अभिजीत बिचुकले
  • 8/8

देवोलीना वाले केस के बाद आधे घरवाले अभिजीत बिचुकले के खिलाफ हो चुके हैं. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार पर सलमान खान अभिजीत बिचुकले की इस हरकत पर कैसा रिएक्शन देते हैं.

Advertisement
Advertisement