scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इंडियन आइडल 12: ट्रोल्स के निशाने पर 17 साल की ये कंटेस्टेंट, जानें कौन हैं शनमुख प्रिया?

शनमुख प्रिया
  • 1/10

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल यूं तो कई वजहों से ट्रोल हो रहा है. पब्लिसिटी और टीआरपी में बने रहने के लिए शो पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं. इस बीच शो की एक कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सीजन 12 में सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. यहां बात हो रही है 17 साल की शनमुख प्रिया की.

शनमुख प्रिया
  • 2/10

शनमुख को सोशल मीडिया पर इस कदर हेट कमेंट्स मिल रहे हैं कि उन्हें अब प्रेशर फील होने लगा है. हेटर्स शनमुख के एलिमिनेशन की तक डिमांड करने लगे. इन सबके बावजूद शनमुख को जजों का पूरा सपोर्ट है और वे हर परफॉर्मेंस के साथ हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश करती हैं. शनमुख अपने बुलंद हौसलों को बनाए हुए हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं शनमुख प्रिया.

शनमुख प्रिया
  • 3/10

शनमुख प्रिया ने 4 साल की उम्र से सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. इतनी कम उम्र में वो ठीक से बोल भी नहीं पाती थी. लेकिन उनकी मधुर आवाज सभी को मंत्र मुग्ध कर देती थी. बचपन से ही शनमुख ने रियलिटी शोज में पार्टिसिपिटे करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
शनमुख प्रिया
  • 4/10

शनमुख आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. वहां से इंडियन आइडल 12 के मंच तक पहुंचना और अपनी अलग पहचान बनाना शनमुख के लिए इतना आसान नहीं रहा. शनमुख का जन्म विशाखापट्टनम में हुआ. शनमुख ने अपनी मां रत्नामाला से संगीत सीखा है.

शनमुख प्रिया
  • 5/10

शनमुख की मां म्यूजिक टीचर हैं. शनमुख के पिता वीणा और वायलिन बजाते हैं. 3 साल की उम्र में शनमुख को जब उनके पिता ने गुनगुनाते हुए देखा तभी उन्होंने बेटी को Carnatic क्लासिकल की तालीम देने का फैसला कर लिया था.

शनमुख प्रिया
  • 6/10

शनमुख 2008 में जी तेलुगू सारेगामापा लिटिल चैम्प की सबसे यंग कंटेस्टेंट रही हैं. ये शनमुख का पहला रियलिटी शो था. शानमुख वॉयस इंडिया किड्स, Paaduta Teeyaga, सुपर सिंगर 9 तेलुगू, जीटीवी सारेगामापा लिटिल चैम्प्स जैसे कई सिंगिंग शोज का हिस्सा बनी हैं. शनमुख ने तेलुगू फिल्म तेजम का टाइटल ट्रैक भी गाया है.

शनमुख प्रिया
  • 7/10

Carnatic क्लासिकल के अलावा शनमुख ने हिंदुस्तानी क्लासिकल, ओपेरा, योडलिंग (Yodelling) और जैज की भी ट्रेनिंग ले रखी है. लेजेंडरी सिंगर एआर रहमान शनमुख को भारत की जैज स्टार भी बता चुके हैं. 

शनमुख प्रिया
  • 8/10

सोशल मीडिया पर लंबे समय से शनमुख के एविक्शन की मांग हो रही है. ट्रोल्स का कहना है कि शनमुख गाने से ज्यादा चिल्लाती हैं. शनमुख ने शो में लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार और कुमार सानू के गाने गाए थे. उनकी इन परफॉर्मेंस को जहां जजेस ने सराहा था वहीं हेटर्स ने बकवास बताया था.

शनमुख प्रिया
  • 9/10

ट्रोलिंग पर शनमुख को इंडियन आइडल के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. वहीं होस्ट आदित्य नारायण भी शनमुख की सिंगिंग को सराहते हुए उन्हें सपोर्ट कर चुके हैं. शनमुख का कहना है कि ट्रोलिंग उन्हें खुद को इंप्रूव करने के लिए प्रेरित करती है.

Advertisement
शनमुख प्रिया
  • 10/10

Photos: Shanmukha Priya Instagram

Advertisement
Advertisement