scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के आगे फीकी पड़ीं 'दबंग' Kangana Ranaut, क्या कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को इशारों पर चलाने में होंगी कामयाब?

कंगना रनौत
  • 1/8

बॉलीवुड की सबसे दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत का लॉक अप उनके सभी विवादित कैदियों के लिए खुल चुका है. कंगना का लॉक अप शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से ऑन एयर होने से पहले ही चर्चा में था. एक तो शो का जेल पर बेस्ड अनोखा कॉन्सेप्ट और ऊपर से धाकड़ कंगना. इस शानदार कॉम्बिनेशन ने शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल कर रखी थी.

कंगना रनौत
  • 2/8

बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए पहचानी जाने वाली कंगना अपने कैदियों को किस तरह लताड़ लगाएंगी और कैसे अपनी तीखी बातों से उनकी बोलती बंद करेंगी, इसके स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेकरार थे. वहीं, कई लोग बेबाक कंगना को लॉक अप होस्ट करते देखना चाहते थे.

कंगना रनौत
  • 3/8

फैंस का मानना था कि कंगना रनौत का इंडस्ट्री में जिस तरह का रौब और दबदबा है, उनकी जेल के कैदी भी उनसे डरकर रहेंगे. साथ ही जैसा कि प्रोमो में दिखाया गया था कि शो की क्वीन कंगना कंटेस्टेंट्स को अपने इशारों पर नचाएंगी और उनकी जिंदगियों को मुश्किल बनाएंगी. लेकिन शो ऑन एयर होने के बाद ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. 
 

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/8

पहले एपिसोड में धाकड़ कंगना जरूरत से ज्यादा स्वीट नजर आईं. हैरानी तब हुई जब शो में कंगना के कैदी बनकर आए सेलेब्स ही उनसे भिड़ गए और कहीं ना कहीं कंगना के कैदी अपने दबंग एटीट्यूड से उनपर भारी पड़ते दिखे. शो में पहले कंटेस्टेंट्स बनकर एंट्री करने वाले मुनव्वर फारूकी ने बेबाक अंदाज से कंगना के आगे अपनी बात रखी. पहला एपिसोड देखकर ऐसा लगा कि मुनव्वर ने ही अपने जवाबों से कंगना की बोलती बंद कर दी. 

कंगना रनौत
  • 5/8

पायल रोहतगी संग भी हुई कंगना की बहस
लॉक अप की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने तहसीन पूनावाला के साथ शो में एंट्री की. मीडिया ट्रायल के दौरान जब पायल मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं, तो कंगना के बीच में रोकने पर पायल भड़क गईं. कंगना और पायल के बीच में बहस-बाजी भी देखने को मिली. ऐसे में कंगना ने सब्र के साथ काम लिया और बात को वहीं छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला लिया. मगर पायल को देखर एकदम साफ था कि वे कंगना से जुबानी जंग के पूरे मूड में थीं. 

कंगना रनौत
  • 6/8

कंगना के कंटेस्टेंट्स पर लगाए गए आरोपों को ज्यादातर सेलेब्स ने मानने से साफ इनकार कर दिया. ज्यादातर सेलेब्स कंगना से डरे बिना ही बेबाकी से अपनी बात रखते हुए नजर आए. ऐसे में कई मौकों पर कंगना खुद को संभालती हुई नजर आईं. 

कंगना रनौत
  • 7/8

कंगना ने भले ही शो के पहले दिन कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई-झगड़ा अवॉइड करने के लिए खुद को शांत रखा हो, लेकिन कंगना का जो बेबाक और दबंग अंदाज उनके फैंस देखने के लिए बेकरार थे, वो शो के पहले दिन मिसिंग लगा. कंगना के कैदी उन्हीं पर भारी पड़ते हुए नजर आए. कंटेस्टेंट्स का कंगना के सामने दबंग अंदाज देखकर एक सवाल ये भी है कि क्या कंगना वाकई इन कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को अपने इशारों पर चला पाएंगी? अब ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि कंगना अपने कैदियों के साथ कितना सख्त रवैया अपनाती हैं या फिर कैदी कंगना पर भारी पड़ते हैं. 

कंगना रनौत
  • 8/8

हम बस यही कहेंगे कि कंगना का धाकड़ स्टाइल देखकर जिस तरह की होस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी, पहले दिन वो देखने को नहीं मिली. शो के पहले दिन कंगना काफी ठंडी दिखीं.

 

(Photo Credit- @mxplayer Instagram)

Advertisement
Advertisement