scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: पत्नी कश्मीरा को शो में छोड़ने पहुंचे कृष्णा अभिषेक, कहा- इस गिफ्ट को ना लौटाएं

कृष्णा अभ‍िषेक
  • 1/8

कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक बिग बॉस 14 में जल्द ही नजर आने वाले हैं. शो में उनका आना मतलब हंसी का माहौल बनाना है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस के अपकमिंग एप‍िसोड के प्रोमो में भी नजर आया. वे यहां अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ नजर आए. उन्होंने आते ही शो के होस्ट सलमान खान से कहा कि बिग बॉस इस गिफ्ट को ना लौटाएं. 

कृष्णा अभ‍िषेक-कश्मीरा शाह
  • 2/8

प्रोमो में कृष्णा की मस्ती लोगों को हंसने पर मजबूर कर देगी. वे कहते हैं- 'बिग बॉस में मेरा बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैं हर साल यहां अपने घर का सामान लाता हूं, पर पता नहीं क्यों ये लोग वो लौटा देते हैं. पिछली बार आरती सिंह (कृष्णा की बहन) थी. चलो उसको लौटा दिए ठीक है, पर इस बार आप ये गिफ्ट रख लो'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान
  • 3/8

'मैंने सोचा कि मैं आकर कंफर्म कर लूं कि ये जा रही है ना, ये दरवाजा खुलेगा भेजेंगे इन्हें'. कृष्णा की ये मजाक-मस्ती रव‍िवार के एप‍िसोड में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेगी.  
 

Advertisement
कश्मीरा-कृष्णा बच्चों के साथ
  • 4/8

कृष्णा ने पत्नी कश्मीरा ही नहीं बल्क‍ि राखी सावंत के लुक पर भी चुटकी ली. चूंकि राखी सिर पर सिंग लगाकर पहुंची थी, तो उसपर मस्ती करते हुए कृष्णा ने कहा- 'इतने सालों बाद कलर्स ने इन्हें पहचाना, इनको सिंग दे दिए'. राखी भी इसपर अपनी हंसी नहीं रोक सकी. 

कश्मीरा शाह
  • 5/8

मालूम हो कि कश्मीरा और राखी दोनों ही बिग बॉस 14 में नए चैलेंजर्स के तौर पर नजर आने वाले हैं. उनके अलावा घर में विकास गुप्ता, राहुल महाजन, अर्शी खान और मनु पंजाबी भी शामिल होंगे.   
 

कृष्णा-कश्मीरा
  • 6/8

ये सभी चैलेंजर्स घर के नए सदस्य होंगे और ट्रॉफी के लिए इनका मुकाबला भी बराबरी का होगा. हां इनमें और अभी घर में मौजूद सदस्यों में फर्क सिर्फ इतना है कि ये चैलेंजर्स पहले भी शो का हिस्सा रह चुके हैं इसल‍िए इनमें बिग बॉस के घर का अनुभव है. 

राहुल वैद्य
  • 7/8

बिग बॉस में रव‍िवार को दूसरा एव‍िक्शन होगा जो कि बिग बॉस खबरी के मुताबिक राहुल वैद्य हैं. वहीं शो के प्रोमोज देखें तो उनमें भी राहुल कहीं नहीं नजर आ रहे हैं. 
 

रुबीना-अभ‍िनव
  • 8/8

सभी प्रोमोज में एजाज खान, अभ‍िनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्म‍िन भसीन मौजूद हैं. इन्हें देखकर भी यह साफ कहा जा सकता है कि ये चार फाइनल-4 हैं. आने वाले एप‍िसोड्स में बिग बॉस और भी मजेदार होने वाला है.  
 

Advertisement
Advertisement