scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में सीन पलटेगी कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस, निक्की को देंगी कड़ी टक्कर

नैना सिंह
  • 1/10

बिग बॉस 14 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. इनमें से एक नाम जो सामने आया है वो है कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह का. शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था. कुछ महीनों पहले ही नैना कुमकुम भाग्य को छोड़ चुकी हैं. 

नैना सिंह
  • 2/10

अब नैना अपने करियर में नई पारी खेलने जा रही हैं. वे बिग बॉस में अपना दमखम दिखाएंगी. हालांकि अभी नैना के शो में आने की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. लेकिन नैना का शो में आना तय बताया जा रहा है. जानते हैं नैना सिंह के बारे में.

नैना सिंह
  • 3/10

नैना सिंह मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे Splitsvilla 10 की विनर रह चुकी हैं. इसलिए रियलिटी शो से उनका पुराना नाता रहा है. वे रियलिटी शो खेलने के सभी दांव पेंच जानती हैं. ये उन्हें काफी हद तक बिग बॉस में मदद करेगा.

Advertisement
नैना सिंह
  • 4/10

नैना सिंह स्टेट लेवल टेनिस चैंपियन भी रह चुकी हैं. बचपन से ही वे स्पोर्ट्स एक्टिविटी में काफी आगे रही हैं. वे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल खेली हैं. इससे ये मालूम पड़ता है कि बिग बॉस हाउस में नैना टास्क में दूसरे घरवालों को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.

नैना सिंह
  • 5/10

नैना सिंह कास्टिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. 2013 में नैना ने फेमिना मोस्ट स्टाइलिश डीवा का खिताब जीता था. 2017 में नैना ने Splitsvilla में पार्टिसिपेट किया था. वहीं अगले साल नैना ने इंडियाज नेकस्ट सुपरस्टार्स में हिस्सा लिया था. जहां वे फाइनलिस्ट बनी थीं. 

नैना सिंह
  • 6/10

नैना को फेम मिला सीरियल कुमकुम भाग्य से. शो से वे 2019 में जुड़ीं. लेकिन कम समय में ही नैना ने अपनी पहचान बना ली. नैना ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि वे रिया के कैरेक्टर से रिलेट नहीं कर पा रहीं. 

नैना सिंह
  • 7/10

नैना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. इसका सबूत उनकी इंस्टा प्रोफाइल देखने के बाद मिलता है. नैना बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं. उनके फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं.

नैना सिंह
  • 8/10

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से बिग बॉस में फीके पड़े गेम में जान आ सकती है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब शो में 1 महीना खत्म होने से पहले ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो रही है.

नैना सिंह
  • 9/10

अभी तक बिग बॉस हाउस में जितने भी कंटेस्टेंट्स आए हैं, उनमें निक्की तंबोली सबसे स्ट्रॉन्ग दिखी हैं. नैना को देख लगता है कि वे निक्की तंबोली को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे सकती हैं. 

Advertisement
नैना सिंह
  • 10/10

PHOTOS: Naina Singh INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement