scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'कुमकुम भाग्य' फेम रुचि सवर्ण बनने वाली हैं मां, फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रुचि सवर्ण
  • 1/8

टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' फेम रुचि सवर्ण जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मैटरनिटी शूट शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. 

रुचि सवर्ण
  • 2/8

पति अंकित मोहन कैजुअल्स में हैं. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनेंगे. फोटोज पोस्ट करते हुए रुचि ने लिखा, "सबसे खूबसूरत टीम, जिसके साथ मुझे काम करने का मौका मिला. मुझे आरामदायक महसूस कराया." 

रुचि सवर्ण
  • 3/8

"मुझे क्रैंप्स आ रहे थे, लेकिन मेकअप आर्टिस्ट ने मुझे विश्वास दिलाया और हिम्मत बांधी. आप सभी लोग मेरे साथ इतने अच्छे थे कि मुझे ये पूरा शूट एक केक वॉक की तरह लगा. और यह सब तुम्हारे बिना नहीं हो पाता अंकित मोहन." 

Advertisement
रुचि सवर्ण
  • 4/8

बता दें कि रुचि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट्स के पोस्ट शेयर करती नजर आई हैं. 

रुचि सवर्ण
  • 5/8

उन्होंने अपने सफर की शुरुआत सोनी टीवी चैनल के शो 'प्यार का बंधन' से साल 2009 में की थी. डेब्यू शो में उन्होंने राधा का सपोर्टिंग रोल प्ले किया. इस शो के बाद उन्होंने 'तेरे लिए', 'घर आजा परदेसी', 'तमन्ना' जैसे टीवी शो में काम किया. 

रुचि सवर्ण
  • 6/8

टेलीविजन इंडस्ट्री में उन्हें पॉपुलैरिटी जी टीवी चैनल के शो 'कुमकुम भाग्य' से प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने दिशा का रोल प्ले किया. 

रुचि सवर्ण
  • 7/8

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुचि और अंकित की शादी साल 2015 में हुई. छह साल बाद इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट की थी. 

रुचि सवर्ण
  • 8/8

(फोटो- ruchisavarn, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement