scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मांग में टीका- हाथों में कलीरे पहनें दुल्हन बनीं TV एक्ट्रेस Poonam Preet, कुंडली भाग्य फेम Sanjay Gagnani से रचाई शादी

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 1/9

टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फेम एक्टर संजय गगनानी ने रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत संग ग्रैंड वेडिंग की. दोनों ने सिख धर्म के रीति रिवाजों से शादी रचाई है. संजय की शादी में उनके शो कुंडली भाग्य के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. 

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 2/9

संजय ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. शादी की तस्वीरों में संजय क्रीम कलर की शेरवानी में किसी रॉयल प्रिंस से कम नहीं लग रहे हैं. उनकी शेरवानी पर गोल्डन कलर की एम्ब्रॉयडरी हुई है.  


 

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 3/9

शेरवानी के साथ एक्टर ने एक मैचिंग शॉल भी कैरी की है और सिर पर गोल्डन पगड़ी लगाकर अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट किया है. शाही लुक में दूल्हा बने संजय काफी हैंडसम लग रहे हैं. 
 

Advertisement
संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 4/9

वहीं, संजय की दुल्हनिया यानी पूनम प्रीत की बात करें तो उन्होंने अपने वेडिंग डे के लिए रेड कलर के बजाए मरून कलर का खूबसूरत लहंगा चुना. पूनम के टेल वाले ब्राइडल लहंगे पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. 

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 5/9

एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को डबल लेयर हैवी नेकलेस, मांग टीका, नथनी और हैवी ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. हाथो में लाल रंग का चूड़ा और गोल्डन कलीरों में पूनम काफी खूबसूरत लग रही हैं.

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 6/9

मरून लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल मेकअप को भी खास रखा है. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ स्मोकी आई और ग्लॉसी बेस के साथ अपने मेकअप को फाइनल टच दिया. बालों में एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ है, जिसे उन्होंने गजरों से सजाया है.

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 7/9

गोल्डन और मरून वेडिंग आउटफिट्स में संजय और पूनम एक दूसरे को बहुत खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. संजय और पूनम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई न्यूली मैरिड कपल को बधाइयां दे रहा है. 
 

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 8/9

शादी से कपल की हल्दी और कॉकटेल सेरेमनी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. दोनों ने अपनी शादी के हर फंक्शन को ग्रैंड रखा और खुलकर हर एक पल को एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर कपल को खूब सारा प्यार मिल रहा है. 

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- संजय गगनानी इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement