scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

देवोलीना के आरोपों के बाद गगन ने शेयर किए पत्नी के 'हैप्पी वीडियोज', लिखा- ये थी मेरी दिव्या

दिव्या और देवोलीना
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर 7 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उनकी डेथ के बाद एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सामने आईं और उन्होंने दिव्या के पति गगन गबरू पर कई आरोप लगाएं. देवोलीना का आरोप है कि गगन, दिव्या को मारते-पीटते थे. टॉर्चर करते थे.

दिव्या और गगन
  • 2/8

गगन गबरू भी इस मामले में अपनी सफाई दे रहे हैं. वो इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहे हैं. हाल ही उन्होंने दिव्या के कई हैप्पी मोमेंट वाले वीडियोज शेयर किए हैं.
 

दिव्या और गगन
  • 3/8


गगन गबरू ने लिखा- 'ये थी मेरी दिव्या, जिसके लिए कुछ लोग बोल रहे हैं के मैंने इससे जबरदस्ती शादी की. मेंटली टॉर्चर किया, जिसको मैंने कमरे में बंद रखा, गालियां दी. मारा पीटा, और शादी के बाद नौकरानी बना कर रखा💔!'
 

Advertisement
दिव्या
  • 4/8

इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वो बोल रहे हैं- 'मैं अभी इस हालात में भी नहीं हूं कि किसी से बात कर सकूं. पर क्या करूं. सच्चाई बतानी जरूरी हैं. जो लोग अब उठ-उठकर आ रहे हैं. जो बहन बनकर देवोलीना सामने आई हैं, उनकी वजह से मैं ये वीडियो बना रहा हूं.'

दिव्या
  • 5/8


'मैं अभी तक दिव्या के जाने के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा हूं. और तुमने उसकी डेथ का मजाक बनाकर पब्लिसिटी लेना शुरू कर दिया.'

दिव्या
  • 6/8


'देवोलीना तूने वीडियो में खुद ये स्वीकारा की तू चार साल से दिव्या के टच में नहीं थी. लगभग 6 साल से तो मैंने तुझे दिव्या के आसपास नहीं देखा. सिवाय एक दिन के जिस दिन तू दिव्या से घर पर मिलने आई थी. तब तूने मुझसे डायरेक्टली बात क्यों नहीं की जो अब कर रही है.'
 

दिव्या और देवोलीना
  • 7/8


बता दें कि देवोलीना ने भी सोशल मीडिया पर गगन के खिलाफ कई फोटोज और चैट्स के स्क्रीनशॉर्ट्स शेयर किए हैं. 

दिव्या
  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement