scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14 में फिर दिखेंगे कॉमनर्स, सलमान के शो से पॉपुलर हुए ये नॉन फेमस चेहरे

मनवीर गुर्जर
  • 1/9

बिग बॉस की पॉपुलैरिटी को देखने के बाद मेकर्स ने 10वें सीजन में कॉमनर्स को भी हिस्सा लेने का मौका दिया. कई सीजन्स में ऐसा देखने को मिला जब कॉमनर्स सेलेब्स पर भारी पड़े. कभी ऐसा भी हुआ जब लाइमलाइट पाने की चाह में कॉमनर्स ने हदें पार कीं. फिर सलमान खान को उन्हें फटकार लगानी पड़ी. शो के फॉर्मेट को बदलते हुए मेकर्स ने सीजन 13 में कॉमनर्स को एंट्री नहीं दी थी. अब सीजन 14 में फिर से कॉमनर्स नजर आएंगे. जानते हैं सलमान खान के शो से पॉपुलर हुए उन चुनिंदा कॉमनर्स के बारे में...

 मनवीर गुर्जर सलमान खान के साथ
  • 2/9

मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 की ट्रॉफी जीती थी. एक आम इंसान जिसे बिग बॉस में आने से पहले कोई नहीं जानता था. उसने अपने शानदार गेम की बदौलत शो जीता. सीजन 10 में पहली बार कॉमनर्स के लिए बिग बॉस के दरवाजे खुले थे. शो जबदस्त हिट रहा था. इसके बाद से ही कॉमनर्स का फॉर्मूला हिट हुआ था. 

मनु पंजाबी
  • 3/9

सीजन 10 में ही मनु पंजाबी ने पार्टिसिपेट किया था. मनु पंजाबी ने स्मार्ट गेम खेला था. मनवीर गुर्जर को शो में काफी आगे तक ले जाने में मनु का अहम योगदान रहा था. मनु पंजाबी का अपना यूट्यूब चैनल है. वे हर साल बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के गेम पर अपने प्रोग्राम में विचार रखते हैं. मनु की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement
स्वामी ओम
  • 4/9

स्वामी ओम ने भी बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. बाबा का चोला पहनकर बिग बॉस में गए स्वामी ओम ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सलमान खान ने स्वामी की काफी टांग खिंचाई की. लेकिन जब स्वामी ओम ने शो में हदें पार करनी शुरू की तो, सलमान उनपर भड़के भी. सलमान ने स्वामी ओम को घर से बाहर का रास्ता दिखाया. गलत वजहों से ही सही लेकिन स्वामी ओम को इस शो ने फेमस जरूर किया. 

सोमी-सबा खान
  • 5/9

राजस्थान की बहनें सोमी और सबा खान ने सीजन 12 में पार्टिसिपेट किया था. सोमी-सबा ने गेम को मजेदार बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई. इस शो ने दोनों को खूब लोकप्रियता दिलाई. शो से निकलने के बाद दोनों का मेकओवर चर्चा में रहा. सबा को तो टीवी शो में काम भी मिला. वहीं सोमी दीपक ठाकुर संग म्यूजिक वीडियो में दिखीं.

प्रियंका जग्गा
  • 6/9

प्रियंगा जग्गा ने बिग बॉस 10 में दूसरे कंटेस्टेंट्स का जीना मुश्किल कर दिया था. अपनी बेवजह की लड़ाइयों के चलते प्रियंका काफी चर्चा में रहीं. लेकिन जब प्रियंका बदतमीजी पर उतरीं तो सलमान ने भी उन्हें बख्शा नहीं और घर से बाहर निकाल दिया. 

बंदगी कालरा 
  • 7/9

बंदगी कालरा ने सीजन 11 में पार्टिसिपेट किया था. दिल्ली की रहने वाली बंदगी को शो में पुनीश से प्यार हुआ. दोनों के रोमांस ने दर्शकों का ध्यान खींचा. शो में बंदगी का टशन और स्टाइल दिखा. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 

दीपक ठाकुर
  • 8/9

बिहार के लाल दीपक ठाकुर ने सीजन 12 में पार्टिसिपेट किया था. दीपक ने स्ट्रॉन्ग गेम खेला था. उन्होंने दर्शकों को अपनी सिंगिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर से एंटरटेन किया था. तभी तो वे फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो पाए थे. वे सेकंड रनरअप रहे थे.

नितिभा कौल
  • 9/9

नितिभा कौल बिग बॉस 10 की ग्लैमर क्वीन थीं. शो में उनकी मनवीर गुर्जर संग दोस्ती चर्चा में रही. नितिभा जबतक शो में रहीं उन्होंने शानदार गेम खेला. नितिभा को बिग बॉस ने पॉपुलैरिटी दिलाई. वे अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement