पॉपुलर शो लॉक अप (LockUpp) को बस 1 दिन बाद उसका विजेता मिल जाएगा. कंगना रनौत का शो फिनाले के नजदीक है. शो जब शुरू होने वाला था तो काफी कयास थे कि सक्सेसफुल होगा भी या नहीं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शो हिट साबित हुआ है. इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उम्मीद है शो का फिनाले भी कई कीर्तिमान रचे.
लॉकअप के Badass फिनाले से पहले बताते हैं शो से जुड़ी सारी डिटेल्स, ताकि आप पूरी तरह अपडेट होकर ग्रैंड फिनाले का मजा लें.
कब होगा फिनाले?
लॉक अप का ग्रैंड फिनाले शनिवार यानी 7 मई को होगा. फिनाले की टाइमिंग रात 10.30 बजे की रखी गई है. जिसे ALTBalaji और MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा. फिनाले में कंगना रनौत अपनी दमदार होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने वाली हैं.
कौन होंगे फिनाले के खास मेहमान?
फिनाले को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. शो के एक्स कंटेस्टेंट्स और फाइनलिस्ट स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे. ग्रैंड फिनाले वीक के लिए तेजस्वी प्रकाश ने वॉर्डन बनकर जेलर करण कुंद्रा को ज्वॉइन किया है. TejRan फैंस के लिए ये बड़ी ट्रीट है. कंगना शो के फिनाले में अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को प्रमोट करेंगी. शो में बादशाह गेस्ट बनकर आएंगे.
कौन हैं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स?
सभी कैदियों में फिनाले में एंट्री को लेकर भारी जंग हुई. जिन कंटेस्टेंट्स को फिनाले का टिकट मिला है उनमें प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा, अज्मा फल्लाह, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा शामिल हैं. खबरें हैं कि सायशा शिंदे फिनाले के एकदम करीब आकर बाहर हो चुकी हैं.
किसके शो जीतने के सबसे ज्यादा चांस?
लॉक अप में यूं तो टीवी के कई महारथियों ने शिरकत की. इन सभी पर एक कैदी है जो शुरुआत से ही भारी पड़ा. हम बात कर रहे हैं मुनव्वर फारूकी की. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर शो के सबसे दमदार कैदी हैं. शो देखने वालों ने फिनाले से पहले ही मुनव्वर को विनर घोषित कर दिया है.
प्रिंस नरूला-मुनव्वर में बड़ी टक्कर
क्योंकि प्रिंस नरूला रियलिटी शोज के बादशाह हैं. वे अभी तक 4 रियलिटी शो जीत चुके हैं. इसलिए उनके शो जीतने की भी काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं. फिनाले की ट्रॉफी को लेकर प्रिंस और मुनव्वर के बीच कड़ी टक्कर है.