scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss से हो रही थी तुलना, जानें क्यों हिट रहा Kangana Ranaut का शो 'लॉक अप'?

कंगना रनौत
  • 1/9

वक्त कितनी जल्द बीतता है पता ही नहीं चलता. अभी फरवरी में ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप शुरू हुआ था. देखते ही देखते शो का ग्रैंड फिनाले भी आ गया. 7 मई को  लॉक अप का ग्रैंड फिनाले है. उससे पहले जानते हैं कि आखिर ये शो इतना हिट कैसा हो गया. 

सायशा शिंदे
  • 2/9

Alt Balaji और Mxplayer पर स्ट्रीम होने से पहले ही लॉक अप (Lock Upp) की तुलना सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस से की जा रही थी. पर एकता कपूर का दावा था कि उनका शो बाकी रियलिटीज शोज से काफी अलग है, जो स्ट्रीम होते ही धूम मचाने वाला है. 

कंगना रनौत
  • 3/9

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने शो के लिये कंगना को चुना, क्योंकि उन्हें पता था कि लॉक अप के लिये कंगना से बेहतर होस्ट और कोई हो ही नहीं सकता था. हुआ भी वैसा ही. कंगना एकता की उम्मीदों पर खरी उतरीं और देखते ही देखते शो को हिट बना डाला. सवाल ये है कि आखिर क्या वजह थी जो कंगना के शो फैंस का इतना प्यार मिला. 

Advertisement
पायल रोहतगी
  • 4/9

लॉक अप हिट होने की सबसे बड़ी वजह इसका हटके कॉन्सेप्ट रहा. शो में होने वाले शॉकिंग खुलासों ने फैंस को इससे जोड़े रखा. एलिमिनेशन से बचने के लिये सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी के राज खोलते गये और शो के फैंस उन्हें सुनते रहे.

अंजली अरोड़ा
  • 5/9

शॉकिंग खुलासों के अलावा कंटेस्टेंट्स के प्रति कंगना रनौत का तेवर भी कमाल का रहा. शो में कभी गलती करने वालों को कंगना फटकार लगाती दिखीं. तो कभी उनका दर्द जानकर इमोशनल होती नजर आईं. शो पर धाकड़ कंगना ने अपने एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग साइड दिखाये. 

करण कुंद्रा
  • 6/9

करण कुंद्रा की एंट्री से भी शो को काफी फायदा पहुंचा. जिस हफ्ते करण कुंद्रा ने जेलर बनकर शो में एंट्री ली, उसके बाद से ही शो के व्यूज में गजब का उछाल देखने को मिला.

मुनव्वर फारूकी
  • 7/9

लॉक अप हिट बनाने के लिये एकता कपूर ने शो के कंटेस्टेंट्स का सेलेक्शन भी काफी सोच समझ कर किया. फिर चाहें वो स्टैडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हों या सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा. 

प्रिंस नरूला
  • 8/9

शो को दिलचस्प बनाये रखने के लिये हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देता दिखाई दिया. शो देखते वक्त एक पल भी ऐसा नहीं आया जब कंटेस्टेंट को देख कर आपको बोरिंग महसूस हो. 

कंगना रनौत
  • 9/9

लॉक अप की पब्लिसिटी भी काफी कमाल की रही. स्ट्रीम से पहले ही शो का इतना ज्यादा प्रमोशन हो गया कि रियलिटी शोज फैन इसे देखे बिना नहीं रह पाये. ये हुई हमारी बात. अब आप बताइये कि आपको क्या लगता है कि कंगना का शो किस वजह से ज्यादा हिट रहा और हां कल इसका ग्रैंड फिनाले मिस मत करना. 

PHOTOS: Kangana Ranaut

Advertisement
Advertisement
Advertisement