टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अब रियलिटी टीवी शोज की क्वीन बन गई हैं. बिग बॉस के अलग-अलग सीजंस में नजर आ चुकीं रश्मि देसाई अब लॉक अप में नजर आने वाली हैं. खबर है कि रश्मि देसाई को कंगना रनौत के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने का मौका मिला है. वह कंगना के जेल की कैदी नंबर 16 होंगी. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको रश्मि देसाई के करियर की झलक दी जाए.
रश्मि देसाई ने साल 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले असम की एक फिल्म में काम किया था. इस फिल्म का नाम था कन्यादान. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म यह लम्बे जुदाई के से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि रश्मि का करियर बॉलीवुड में उतना बढ़िया नहीं चल पाया.
इसके बाद शुरुआत हुई रश्मि देसाई के भोजपुरी करियर की. 2004 में ही रश्मि ने हम बालब्रह्मचारी तू कन्या कुमारी नाम की भोजपुरी फिल्म में काम किया था. इसके बाद उन्हें गजब भइल रामा, बम्बई की लैला छपरा का छैला, कंगना खनके पिया के अंगना, पप्पू से प्यार हो गइल, सुहागन बना दे सजना हमार जैसी भोजपुरी फिल्मों में देखा गया.
रश्मि को सलमान खान की फिल्म दबंग 2 के गाने दगाबाज रे में भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्होंने गुजराती फिल्म सुपरस्टार में भी काम किया है. फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ-साथ रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखा था. उन्हें पहचान अपने सीरियल परी हूं मैं से मिली थी. इस शो में रश्मि को डबल रोल में देखा गया था.
इसके बाद उन्होंने सीरियल उतरन में काम किया और उनकी किस्मत पलट गई. 2009 में आए इस सीरियल में रश्मि ने तपस्या ठाकुर का रोल निभाया था. यही वो किरदार था जिसके नाम से आज भी रश्मि को जाना जाता है. इस सीरियल से पॉपुलैरिटी पाने के बाद रश्मि देसाई ने रियलिटी शोज की दुनिया में कदम रख दिया था.
उन्होंने कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का, जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा 5, नच बलिए 7, खतरों के खिलाड़ी 6 बॉक्स क्रिकेट लीग 2 और मजाक मजाक में जैसे रियलिटी और कॉमेडी शोज हिस्सा लिया था. इनमें से कुछ शो में वह फाइनलिस्ट भी बनी थीं.
2017 में रश्मि देसाई का सीरियल दिल से दिल तक शुरू हुआ तो दर्शकों को एक्ट्रेस का अलग रूप देखने को मिला था. सरोगेसी पर बने इस शो में रश्मि की जोड़ी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जमी थी. दोनों को खूब पसंद भी किया गया था. इस शो के कुछ साल बाद रश्मि देसाई को बिग बॉस में देखा गया.
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. इस सीजन में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा संग और भी कई सेलेब्स शामिल थे. शो में सिद्धार्थ के साथ रश्मि की काफी लड़ाई देखने को मिली. लेकिन रश्मि का खेल भी फैंस ने काफी पसंद किया. रश्मि शो को जीत तो नहीं पाईं लेकिन तीसरी रनर अप जरूर रही थीं.
इसके बाद तेजस्वी प्रकाश की तरह रश्मि देसाई को भी नागिन बनाने का मौका मिला था. रश्मि ने नागिन 4 में नयनतारा और शलाका नाम की दो नगिनों के रोल को निभाया था. फिर वो बिग बॉसओटीटी में नजर आईं. और बिग बॉस 15 में उन्हें एक बार फिर कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया.