रियलिटी शो लॉक अप के विजेता बनने के बाद मुनव्वर फारूकी ने जीत का जश्न तो मनाया ही, साथ ही अपने प्यार का इजहार भी दुनियाभर के सामने किया. शो को जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो शेयर की थी. कौन है ये लड़की, आइए बताते हैं.
मुनव्वर ने मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह फोटो वायरल भी हो चुकी है. सभी जानना चाहते हैं कि मुनव्वर फारूकी के साथ दिखने वाली ये लड़की आखिर कौन है. तो बता देते हैं इस लड़की का नाम नाजिला सीताशी है.
बताया जा रहा है कि नाजिला सीताशी एक मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. मुनव्वर ने नाजिला का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था, लेकिन उनकी जीत की पार्टी में शामिल हुए मेहमानों ने जरूर उनकी फोटोज शेयर की थीं.
लॉक अप के कंटेस्टेंट रहे प्रिंस नरूला, मंदाना करीमी, सायशा शिंदे और मुनव्वर फारूकी के साथ नाजिला सीताशी ने पोज किया. वहीं शिवम शर्मा के शेयर किए एक वीडियो में मुनव्वर और नाजिला को साथ में डांस करते भी देखा गया था.
नाजिला सीताशी की उम्र 20 साल है. वह ओमान के मस्कट की रहने वाली हैं. कुछ साल पहले नाजिला पुणे शिफ्ट हो गई थीं. नाजिला को फेम टिकटॉक और इंस्टाग्राम से मिला था.
साल 2020 में नाजिला सीताशी ने अपना यूट्यूब चैनल खोला था. इसमें वह ट्रेवल, फैशन और फूड को लेकर व्लॉगिंग करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके हैंडल का नाम Nazilx है.
नाजिला सीताशी और मुनव्वर फारूकी की मुलाकात कब और कैसे हुई थी इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन लॉक अप शो में मुनव्वर ने उनकी तारीफ जरूर की थी. मुनव्वर ने कहा था कि नाजिला ने मुश्किल समय में उन्हें सपोर्ट किया था.
मुनव्वर ने बताया था कि लॉक अप के खत्म होने के बाद वह अपनी ग्रर्लफ्रेंड से फैंस को मिलवाएंगे. यही कॉमेडियन ने किया भी. वैसे अगर आप नहीं जानते तो बता देते हैं कि मुनव्वर फारूकी का तलाक अभी भी पेंडिंग है.
मुनव्वर ने शो लॉक अप में बताया था कि वह पिछले डेढ़ साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. दोनों की शादी 5 साल चली. इसके बाद दिक्कतें आने पर वह अलग हो गए. इतना ही नहीं मुनव्वर फारूकी का एक बच्चा भी है.
फोटो सोर्स: नाजिला सीताशीऑफिशियल इंस्टाग्राम