scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब कपल्स के बीच दरार डालने आया तीसरा, Bigg Boss के घर में दिखा लव ट्रायंगल

ईशान सहगल, माइशा अय्यर, राजीव अदातिया
  • 1/9

बिग बॉस टीवी का सबसे फेमस और विवादित रियलिटी शो है. इस शो में हर साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हिस्सा लेते हैं. विजेता भले ही एक बनता हो, लेकिन अलग-अलग सितारों को किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आने का मौका जरूर मिलता है. बिग बॉस के घर की लड़ाईयां जितनी फेमस हैं, उतना ही फेमस यहां कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला रोमांस. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब दो प्यार करने वाले घरवालों के बीच में किसी तीसरी की एंट्री हुई हो. आज हम आपको ऐसे ही कपल्स और उनके बीच आए 'वो' के बारे में बता रहे हैं. 

इन दिनों ईशान सहगल, माइशा अय्यर और राजीव अदातिया के बीच काफी कुछ देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 15 में राजीव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. उनके घर में आने के बाद से ही माइशा चिढ़ी हुई हैं. वहीं ईशान के साथ राजीव झड़पते रहते हैं. बताया जाता है कि राजीव और ईशान पहले पार्टनर हुआ करते थे. दोनों का अफेयर था. इसलिए माइशा, राजीव को पसंद नहीं करती हैं. 

 

निक्की तम्बोली, जैस्मिन भसीन, अली गोनी
  • 2/9

बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रोमांस के काफी चर्चे हुए. लेकिन निक्की तम्बोली को भी अली गोनी के नजदीक आते देखा गया था. हालांकि अली, जैस्मिन के साथ ही रहे. 

अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, राखी सावंत
  • 3/9

बिग बॉस 14 अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने साथ में हिस्सा लिया था. दोनों का मकसद अपनी टूट रही शादी को बचाना था. लेकिन इस रिश्ते के बीच में राखी सावंत आ टपकी थीं, जो अभिनव के प्यार में पागल थीं. राखी ने तो यह तक कह दिया था कि वह अपने पति रितेश को अभिनव के लिए छोड़ने को तैयार हैं. राखी ने अभिनव और रुबीना का भेजा फ्राई भी खूब किया था. 

Advertisement
माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल
  • 4/9

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा खान का रोमांस चर्चा का विषय बना था. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता था. लेकिन पारस की दोस्ती शहनाज गिल से भी थी, जिससे माहिरा को काफी जलन होती थी. अंत तक आते-आते शहनाज की बात सिद्धार्थ शुक्ला से बन गई थी. 

गौहर खान, कुशाल टंडन, एजाज खान
  • 5/9

बिग बॉस 7 में गौहर खान को कुशाल टंडन से प्यार हो गया था. दोनों एक दूसरे के नजदीक आए. यहां तक कि दोनों ने गेम में भी एक दूसरे को सपोर्ट किया और बिग बोस तक से लड़ गए थे. लेकिन इनकी प्रेम कहानी के बीच में हड्डी बने थे एजाज खान. एजाज, गौहर को पसंद करते थे. वह गौहर को पटाने में काफी जान लगा रहे थे. लेकिन अंत में नाकाम रहे. हां, लेकिन एजाज ने गौहर और कुशाल के बीच फसाद जरूर करवाए थे. 

राजीव पॉल, सना खान, विशाल करवाल
  • 6/9

बिग बॉस 6 में राजीव पॉल और सना खान की दोस्ती आखिर किसे याद नहीं है. राजीव और सना के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी, तो वहीं विशाल करवाल भी सना के करीब जा रहे थे. हालांकि अंत में सना खान किसी की भी नहीं हुईं.

डेलनाज ईरानी, राजीव पॉल, सना खान
  • 7/9

बिग बॉस 6 में एक तरफ राजीव पॉल की नजदीकियां सना खान से बढ़ रही थीं, तो वहीं वह एक्स वाइफ डेलनाज ईरानी से अपनी रिश्ते को ठीक करने में भी लगे हुए थे. अब दो नाव में सवार होकर सफर पर निकले राजीव को डूबना तो था ही. सना ने उनसे दोस्ती के आगे कुछ नहीं रखा और डेलनाज का दिल भी नहीं जीत पाए. 

पायल रोहतगी, राहुल महाजन, मोनिका बेदी
  • 8/9

बिग बॉस 2 में राहुल महाजन की नजदीकियां पायल रोहतगी और मोनिका बेदी से बढ़ी थी. पायल को राहुल के साथ पूल में मस्ती करते देखा गया. तो मोनिका संग भी वह कोजी होते दिखे थे. इसकी वजह से काफी बहसें भी हुई थीं. 

सारा खान, अश्मित पटेल, वीणा मलिक
  • 9/9

बिग बॉस 4 में अश्मित पटेल और वीणा मलिक के रोमांस के चर्चे खूब हुए थे. दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें दोनों को नजदीक आते देखा गया. लेकिन वीणा के अलावा सारा खान पर भी अश्मित लाइन मार रहे थे. अंत में सारा ने अली मर्चेंट से शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement