सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आई थीं. लेकिन अब चारु और राजीव के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है.
चारु असोपा ने पति राजीव सेन ने एक बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में चारु और राजीव एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए चारु ने लिखा- आपको बहुत मिस किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नाम भी चारु असोपा सेन कर लिया है.
वहीं राजीव सेन भी चारु संग फोटो शेयर की है. राजीव ने लिखा- साथ में मजबूत. मैं अपनी पत्नि से प्यार करता हूं. दोनों की इस पोस्ट ये तो साफ हो गया है कि उनके बीच जो भी मनमुटाव था वो अब ठीक हो गया है.
बता दें पिछले दिनों राजीव भी घर से दूर दूसरे शहर में नजर आए थे, जब उनके अलगाव की अटकलों ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसपर राजीव ने लोगों के कंफ्यूजन को दूर करते हुए कहा था कि वे किसी शूट के लिए बाहर आए थे.
बता दें पिछले दिनों राजीव भी घर से दूर दूसरे शहर में नजर आए थे, जब उनके अलगाव की अटकलों ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसपर राजीव ने लोगों के कंफ्यूजन को दूर करते हुए कहा था कि वे किसी शूट के लिए बाहर आए थे.
फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा है. फिल्म का म्यूजिक कंपोज राजेश रोशन करेंगे. इस मूवी को प्रोड्यूस करने के साथ साथ विवेक फिल्म का हिस्सा भी होंगे. वे प्रभु सिंह का रोल निभाएंगे.