scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ट्रोल्स को जवाब देने के लिए कसौटी फेम एक्ट्रेस ने शेयर की बिकिनी फोटोज

मधुरा नाइक
  • 1/10

कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आईं एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक एनिमेटेड फोटो शेयर की है. इस एनिमेटेड फोटो में मधुरा को बिकिनी पहने हुए देखा गया है. अब मधुरा नाइक ने बताया है कि उन्होंने इस फोटो को शेयर करने के पीछे का कारण बताया है. 
 

मधुरा नाइक
  • 2/10

मधुरा नाइक ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'उन सभी भद्दे लोगों के लिए जो मुझसे अपने अकाउंट पर बिकिनी फोटो शेयर करने के लिए कह रहे हैं.' अब मधुरा नाइक ने टाइम ऑफ इंडिया से सोशल मीडिया के बारे में बात की है. उन्होंने साइबर बुलिंग से लेकर ट्रोल होने तक हर चीज के बारे में अपने विचार रखे.
 

मधुरा नाइक
  • 3/10

कार्टून बिकिनी फोटो पोस्ट करने के बारे में बताते हुए मधुरा नाइक ने बताया, 'मैं अपने कजिन के घर पर थी. इजराइल के मेरे एक दोस्त  ने मेरी यह कार्टून फोटो मुझे भेजी, जिसमें मैंने बिकिनी पहनी थी. फोटो को देखते ही मैंने सोचा कि यह तो मुझे शेयर करनी है.

मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के मैसेज बॉक्स भद्दे लोगों से भरे हुए हैं. मैंने ऐसे लोगों के मैसेज के जवाब नहीं देती, ना ही उन्हें पढ़ती हूं. तो मैं बस यह फोटो उन लोगों के लिए पोस्ट करना चाहती थी. मुझे ऐसे बहुत से मैसेज आते हैं और उनमें लिखी बातों से मुझे घिन्न आती है. कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अगर वो लोग मेरे सामने होती तो भी ऐसी भद्दी बातें मुझे बोलते.'
 

Advertisement
मधुरा नाइक
  • 4/10

मधुरा नाइक से पूछा गया कि उन्हें एक दिन में ऐसे कितने मैसेज आते हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'बहुत सारे मैसेज मुझे आते हैं. यह मजाक की बात नहीं है. उन मैसेज में से कई बहुत असभ्य होते हैं. कुछ तो एकदम ही अजीब होते हैं. एक सेलिब्रिटी और पब्लिक फिगर होने के नाते हम सभी को ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है. हर कोई इस बात से अलग तरीके से डील करता है.'
 

मधुरा नाइक
  • 5/10

मधुरा ने कहा कि यह भद्दे मैसेज उनपर दिमागी रूप से असर तो नहीं करते लेकिन उन्हें सोचने पर जरूर मजबूर करते हैं. वह कहती हैं, 'मैं सोचती हूं कि अगर यह लोग मेरे सामने होते तो तो क्या होता? क्या यह लोग जो मैसेज में मुझे बोलते हैं, इनके अंदर मेरे सामने यही बातें बोलने की हिम्मत होती? फोन के पीछे छुपना बहुत आसान होता है. कायर लोग यही करते हैं.'
 

मधुरा नाइक
  • 6/10

सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज आने पर उनका क्या करना चाहिए इसे लेकर मधुरा नाइक ने बात की. उन्होंने कहा, 'किसी के प्रोफाइल को ब्लॉक करने या कमेंट को डिलीट करने की बजाए आपको उस इंसान को रिपोर्ट कर देना चाहिए. हमें एक रिपोर्ट बटन किसी कारण से ही दिया गया है. जब आप किसी को रिपोर्ट करते हो तो वह सोशल मीडिया की एल्गोरिथ्म में आ जाता है.'

मधुरा नाइक
  • 7/10

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे भरोसा है कि वह लोग ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरी एक्शन लेंगे. हर किसी के पास साइबर पुलिस के पास जाने का समय नहीं है. अगर आपके पास ऑनलाइन रिपोर्ट करने का ऑप्शन है तो उसका ही इस्तेमाल करें. भारत में हम साइबर क्राइम से लड़ने में माहिर नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसके कई तरीके है.'
 

मधुरा नाइक
  • 8/10

किसी भी एक्टर के लिए साइबरबुलिंग का सामना करना आम होता है. मधुरा नाइक ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा, 'मैं जब अपने राजनैतिक विचार रखती हूं तो मुझे लोगों की नफरत का सामना करना पड़ता है. जैसे अभी इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हो हुआ. मेरे बहुत से दोस्त हैं जो फिलिस्तीन में रहते हैं. उन्होंने मुझे वहां की तस्वीरें भेजी थीं और मुझे दुख हो रहा था. वो ईद का दिन था. जब मैंने उस बारे में पोस्ट किया तो इंस्टाग्राम पर मुझे बहुत खरी-खरी सुनाई गई. बहुत लोगों के पास बहुत व्यूज हैं और वह हेट कमेंट करते हैं. और कभी-कभी आपको उन्हें जवाब देने पड़ते हैं क्योंकि आपको अपने विचारों की आजादी है और आपके विचार उनसे मेल नहीं खाते.' 
 

मधुरा नाइक
  • 9/10

कई अन्य सेलेब्स की तरह मधुरा नाइक भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं. इस बारे में उन्होंने बताया, 'मुझे एक बार अपने कजिन के साथ मछली पकड़ने जाने के लिए ट्रोल किया गया था. मैंने तब बैठकर कमेंट्स पढ़े और बहुत हंसी थी. लोग शाकाहारी और मांसाहारी होते हैं. जिस जगह मैं पली-बड़ी हूं, वहां मछली पकड़ने को स्पोर्ट माना जाता है. हम मछलियों को मारते नहीं हैं, बस मस्ती के लिए उन्हें पकड़ते हैं. हम मछली पकड़ते हैं, उसे हुक से निकालते हैं और फिर उसे वापस पानी में छोड़ देते हैं.'
 

Advertisement
मधुरा नाइक
  • 10/10

मधुरा ने आगे बताया, 'मेरे पास एक बिल्ली है. तो मैंने एक मछली पकड़ी, उसकी फोटो खींची थी. शायद उससे कुछ लोगों को बुरा लगा क्योंकि वो मांस-मछली से दूर रहते होंगे. शायद मैं ही असंवेदनशील थी लेकिन मैंने जो किया उसके लिए मैं खुद को गलत नहीं मानती. मैंने हमेशा इस चीज को स्पोर्ट्स की तरह लिया है. मेरे दिमाग में किसी और तरह की सोच डालना मुश्किल है.'
 

Advertisement
Advertisement