महाशिवरात्री का पावन दिन है और हर कोई भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिख रहा. भोलेनाथ को लेकर इस देश में असीम आस्था है और हर कोई उन्हें काफी मानता है. लोग उनकी पूजा तो करते ही हैं, इसके अलावा उनकी कहानी, उनके चमत्कार जानने की इच्छा भी हमेशा रहती है. लोगों की इसी चाह को टीवी और फिल्मी इंडस्ट्री ने बखूबी समझा है. इसी वजह से छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक, कई सेलेब्स ने भगवान शिव का रोल प्ले किया है.
देवो के देवे महादेव में मोहित रैना ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. उनका काम इतना शानदार रहा कि एक्टर ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए और दर्शकों के दिल में बतौर शिव उनकी छवि भी बस गई. कई फैन्स तो उन्हें शिव के रोल में बेस्ट मानते हैं.
सीरियल नीली छत्री वाले ने दर्शकों को भगवान और भक्त के बीच एक इंट्रेस्टिंग कहानी बताई थी जहां पर मस्ती मजाक भी था और कई तरह की सीख भी छिपी थीं. उस सीरियल में हिमांशु सोनी ने भगवान शिव का किरदार निभाया था.
सीरियल सिया के राम में वैसे तो भगवान राम की कहानी बताई गई थी, लेकिन बिना भोलेनाथ कोई रामायण पूरी नहीं हो सकती. ऐसे में उस सीरियल में भोलनाथ के रोल में एक्टर रोहित बख्शी काफी जंचे थे.
दूरदर्शन के सीरियल ओम नम: शिवाय को 90 के दशक में काफी पसंद किया गया था. उस सीरियल में यशोवर्धन राणा ने भगवान शिव का रोल अदा किया था. उन्हें उस किरदार ने काफी फेम दिला दिया था.
पवनपुत्र हनुमान को भोलेनाथ का ही अंश माना जाता हैं. ऐसे में जब सीरियल संकटमोचन महाबली हनुमान बनाया गया था, उस समय भगवान शिव का रोल प्ले करने के लिए एक्टर अमित मेहरा को कास्ट किया गया था. उस रोल में उन्हें पसंद किया गया था.
श्री गणेश सीरियल भी दर्शकों का लंबे समय तक फेवरेट रहा है. लॉकडाउन के दौरान इस सीरियल ने दर्शकों के घर में वापसी की थी. उस सीरियल में शिव का किरदार सुनील शर्मा ने निभाया था.
जय जय शिवशंकर सीरियल भी अपने टाइम में काफी देखा गया था. उस सीरियल में संतोष शुक्ला ने शिव का किरदार निभाया था. एक्टर को ज्यादा लोकप्रियता तो नहीं मिली, लेकिन उस सीरियल को सफल बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा. एक्टर को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा गया था.
रामानंद सागर की रामायण में राम बने अरुण गोविल ने भगवान शिव का किरदार निभाया है. ये बात हैरान कर सकती है लेकिन 90 के दशक में शिव महिमा नाम से एक सीरियल आता था. उस शो में एक्टर ने शिव का रोल प्ले किया था.