scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पिता के नक्शेकदम पर 'महाभारत के दुर्योधन' पुनीत इस्सर का बेटा, इतना बड़ा हो गया

पुनीत इस्सर, सिद्धांत इस्सर
  • 1/9

बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाकर घर घर फेमस हुए पुनीत इस्सर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. यूं तो उन्होंने कई फेमस रोल्स किए हैं लेकिन उन्हें आज भी लोग दुर्योधन के नाम से ही जानते हैं. लेकिन आज हम बात पुनीत नहीं उनके बेटे सिद्धांत इस्सर की करने वाले हैं, जो टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चलकर नाम कमा रहे हैं. 

सिद्धांत इस्सर, पुनीत इस्सर
  • 2/9

पिता पुनीत की तरह सिद्धांत भी काफी हैंडसम हैं, उनका लुक एकदम डैशिंग है. इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान होते दिखे, और बेटे को पिता की कार्बन कॉपी बताया. पिता की जवानी की फोटो और सिद्धांत को देख एक्टर के चाहने वाले बेहद नॉस्टैल्जिक होते नजर आए. 

सिद्धांत इस्सर
  • 3/9

बाकी स्टार किड्स से हटकर सिद्धांत ने अपनी अलग राह चुनी है. हालांकि सिद्धांत ने अपना डेब्यू 2020 में शॉर्ट फिल्म रेजरेक्शन- जागो और जियो से किया था, लेकिन फिलहाल वो स्टार भारत में आने वाले सीरियल शैतानी रस्में से वाहवाही लूट रहे हैं. इसके अलावा एक्टर महिमा माता वैष्णो देवी और शिव शक्ति: तप त्याग तांडव भी कर चुके हैं. 

Advertisement
सिद्धांत इस्सर
  • 4/9

सिद्धांत पिता की राह पर चलते हुए कई मायथोलॉजिकल सीरियल का हिस्सा रहे हैं. वहीं थियेटर्स भी किए हैं. सिद्धांत ने भी दुर्योधन का किरदार निभाया है. भारत में हुए फेमस लाइव थिएटर महाभारत- एन एपिक टेल में सिद्धांत ने दुर्योधन के रोल में एक्टिंग की थी. इसके लिए एक्टर को खूब तारीफें मिली थी. इतना ही नहीं एक प्ले में वो राम का किरदार भी निभा चुके हैं.

 सिद्धांत इस्सर
  • 5/9

हालांकि सिद्धांत ने डेब्यू करने के बाद कहा था कि वो टीवी का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें वेब शो और फिल्मों में काम करना ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन शैतानी रस्में में विलेन का इतना अच्छा रोल ऑफर हुआ कि वो मना नहीं कर पाए. वो बोले थे- मैं बहुत प्राउड हूं कि मुझे शैतान का ये किरदार मिला. मैं लंबे समय तक लोगों को ऐसे ही एंटरटेन करना चाहता हूं. मेरे पिता को आज भी दुर्योधन के रूप में याद किया जाता है, मैं भी वैसी ही कड़ी मेहनत करना चाहता हूं.

पुनीत इस्सर, सिद्धांत इस्सर
  • 6/9

सिद्धांत ने एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही मेरे पास मेरे पिता जैसा पावरफुल प्रेजेंस ना हो, लेकिन मुझे उनकी स्पेशल वाइब, उनकी आवाज, जॉ लाइन और फिजीक विरासत में मिली है. सिद्धांत ने बताया कि पिता की तरह उन्हें भी खलनायक के तौर पर टाइपकास्ट होने में कोई दिक्कत नहीं है. ये उनके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं होगा.

सिद्धांत इस्सर
  • 7/9

सिद्धांत ने कहा था, मैं इसे एक आशीर्वाद के रूप में देखूंगा. अगर मुझे लगातार अपने पिता की तरह खलनायक की भूमिकाएं ऑफर की जाती हैं, तो इसका मतलब होगा कि मैं एक मजबूत छाप छोड़ रहा हूं और लोग मुझे एक खास रूप में पसंद करते हैं. मैंने थिएटर में राम और कृष्ण जैसे पॉजिटिव रोल्स भी निभाए हैं, लेकिन विलेन की भूमिका निभाने से मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद मिली है. 

सिद्धांत इस्सर
  • 8/9

सिद्धांत अभी 23 साल के हैं लेकिन वो कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं. वो पिता से इतर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. उनका कहना है कि मैं उनकी तरह ही अपनी अलग खुद की पहचान मनोरंजन जगत में बनाना चाहता हूं. सिद्धांत ने शिव शक्ति सीरियल में ताड़कासुर के लिए 8 से 9 लुक टेस्ट दिए थे. अपनी बॉडी तक टैन करा ली थी. सिद्धांत किरदार के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. 
 

पुनीत इस्सर, सिद्धांत इस्सर
  • 9/9

आजकल के दौर में जहां एक्टर्स रिएलिटी शोज से मिलने वाली क्विक फेम को पाने की चाहत रखते हैं वहीं सिद्धांत इससे खुद को दूर रखना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो खुद को रियलिटी और टीवी शो के लिए भी सही नहीं पाते हैं. इससे दूरी ही बनाए रखना चाहते हैं. 

 

(फोटो क्रेडिट: सिद्धांत इस्सर इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement