scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

महाभारत फेम अनूप सिंह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 6 महीने में इतना बदल गए

ठाकुर अनूप सिंह
  • 1/11

महाभारत सीर‍ियल में धृतराष्ट्र के किरदार से मशहूर टीवी एक्टर ठाकुर अनूप सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा दिया है. तस्वीरें देख उनमें आए जबरदस्त फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. अनूप ने अपनी ये ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. देखें... 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 2/11

अनूप ने वर्तमान और छह महीने पहले की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. आर्मी प्र‍िंटेड पैंट्स में अनूप के दो अलग-अलग लुक्स देखे जा सकते हैं. जहां एक में उनका हेवी और बल्की बॉडी है तो दूसरे में ऐब्स और मसल्स वाला अनूप. 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 3/11

एक्टर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- 'वही पोज, वही ट्राउजर, वही जगह लेक‍िन एटीट्यूड अलग! पावर ऑफ माइंड...बाईं ओर मेरे मोटापे की जो तस्वीरें हैं वो छह महीने इसल‍िए ली थी क्योंकि मैं अपनी फिजीक को अलग ही लेवल पर लाना चाहता था.'

Advertisement
ठाकुर अनूप सिंह
  • 4/11

'हर फोटो को रीक्रिएट करने का फैसला किया और आज इनसे आपको प्रेरणा मिल सकती है. निरंतरता, हर रोज की मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्यच से प्राकृतिक फिटनेस और एस्थेट‍िक फ‍िजीक हास‍िल करना मुमक‍िन है.'

ठाकुर अनूप सिंह
  • 5/11

अनूप ने इस फिटनेस लेवल तक पहुंचाने के लिए अपने कोच @shettiyano को भी धन्यवाद दिया है.  एक्टर का यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में कमाल का है. फैंस ने उनके पोस्ट पर उनकी खूब तारीफ की है. 
 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 6/11

किसी ने उनकी फिटनेस को प्रेरणादायक बताया तो कुछ ने इसे बहुत बड़ा चैलेंज कहा. एक यूजर ने शॉक‍िंग एक्सप्रेशन देते हुए लिखा 'अव‍िश्वनीय'. एक ने अनूप के ट्रांसफॉर्मेशन को आउटस्टैंड‍िंग कहा तो एक यूजर ने उनकी कड़ी मेहनत की दाद दी है. 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 7/11

अनूप इससे पहले भी अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं जहां एक्टर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपने जिम सेशन से कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें एक्टर पूरे जोश में वर्कआउट करते दिखे. 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 8/11

फिटनेस के मामले में अनूप हमेशा से ही सजग रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर की कई तस्वीरें मौजूद हैं जहां उन्होंने अपनी शानदार बॉडी का प्रमाण दिया है. अनूप 2015 में बैंकॉक में हुए बॉडी बिल्ड‍िंग कॉन्टेस्ट में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 9/11

इतना ही नहीं उन्होंने उजबेक‍िस्तान में आयोज‍ित मेन्स फिटनेस फिजीक के 49वें एश‍ियन चैंपियनश‍िप में कांस्य और फिट फैक्टर मिस्टर इंड‍िया 2015 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

Advertisement
ठाकुर अनूप सिंह
  • 10/11

मालूम हो, ठाकुर अनूप सिंह ने 2013 में रिलीज टीवी सीर‍ियल महाभारत में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था. धृतराष्ट्र के रोल में अनूप ने शानदार अभ‍िनय का पर‍िचय दिया. 

ठाकुर अनूप सिंह
  • 11/11

इसके अलावा अनूप कहानी चंद्रकांता की, चंद्रगुप्ता मौर्य, जय बजरंगबली, रामायण जैसे शोज में काम कर चुके हैं. अनूप ने हिंदी मूवी कमांडो 2 के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. 

Advertisement
Advertisement