scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फ्लॉप रहीं Maheck Chahal के लिए गेम चेंजर साबित होगा Naagin 6? चर्चा में रही लव लाइफ

 महक चहल
  • 1/9

बिग बॉस 5 में कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस महक चहल टीवी के हिट शो नागिन की नई नागिन होंगी. महक के लिए नागिन सिर्फ एक शो नहीं उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है. महक चहल पिछले 20 सालों से शोबिज इंडस्ट्री में एक्टिव हैं,  लेकिन अभी तक वो अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद कर रही हैं.

 महक चहल
  • 2/9

साल 2002  में महक चहल ने तेलुगू फिल्म Neetho से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई हिंदी, पंजाबी, बंगाली और साउथ इंडियन मूवीज का हिस्सा बनीं. एक्टिंग के साथ साथ आइटम सॉन्ग भी किए, लेकिन महक को सफलता नहीं मिली.

 महक चहल
  • 3/9

फिल्मों के अलावा महक ने टीवी पर भी काम किया. एक्ट्रेस बिग बॉस 5 की पहली रनरअप रही थीं.  महक ने और भी कई रियलिटी शोज किए जैसे पावर कपल, खतरों के खिलाड़ी 11, कॉमेडी सर्कस.. लेकिन इतने सारे शोज करने के बाद भी महक फ्लॉप एक्ट्रेस ही कहलाईं.

Advertisement
 महक चहल
  • 4/9

साल 2022 महक चहल के लिए नई सौगात लेकर आया है. एक्ट्रेस को टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शो नागिन 6 का हिस्सा बनने का मौका मिला है. ये शो महक के करियर को नई रफ्तार दे सकता  है.

 महक चहल
  • 5/9

पर इससे पहले ये देखना होगा कि महक को नागिन के  अवतार में लोग कितना पसंद करेंगे. अब इसका खुलासा  तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. हम तो यही दुआ करेंगे कि नागिन महक की किस्मत बदल दे और  वे अपने करियर में नई ऊचाइयों को छुए.

 महक चहल
  • 6/9

महक वर्क फ्रंट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. वे अपने बचपन के दोस्त दानिश खान संग रिलेशन में रही थीं. दानिश ने महक को बिग बॉस 5 के फिनाले में प्रपोज किया था. लेकिन 2 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.
 

अश्मित पटेल
  • 7/9

महक का एक्टर अश्मित पटेल संग अफेयर काफी चर्चा में रहा था. वे शादी भी करने वाले थे. 2017 में महक और अश्मित की सगाई हुई थी. दोनों हैप्पी कपल थे. फिर अचानक उनका रिश्ता टूटने की खबर आई.

अश्मित पटेल
  • 8/9

महक और अश्मित ने सगाई तोड़ने का फैसला लिया. हालांकि इसके पीछे क्या वजह रही, इसका खुलासा नहीं हुआ. महक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अश्मित के साथ लिव इन में रहने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो उनके मिस्टर राइट नहीं  हैं. इसलिए दोनों अलग हो गए.

महक चहल
  • 9/9

Photos:Maheck Chahal/Ashmit Patel Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement