scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

माही ने शेयर की बेटी के जन्म की फोटो, डिलीवरी को बताया 'चैलेंजिंग'

माही व‍िज
  • 1/8

एक्ट्रेस माही विज टीवी की सबसे पॉपुलर सेल‍िब्रिटीज में से एक हैं. माही और उनके पति एक्टर जय भानुशाली बेटी तारा संग अपनी क्यूट फोटोज, वीड‍ियोज और मस्ती भरे पल साझा करते रहते हैं. माही और जय ने शादी के नौ साल बाद पेरेंट्स बने. उन्होंने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ बड़ी ही खुशी के साथ शेयर किया था. मां बनने के डेढ़ साल बाद माही ने अपनी डिलीवरी के अनुभव को साझा किया है. 

माही व‍िज बेटी के साथ
  • 2/8

उन्होंने इंस्टाग्राम पर डिलीवरी के समय की फोटो शेयर की है जिसमें वे लेबर रूम के अंदर तारा के जन्म के बाद उसे हाथ में लिए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ माही ने सभी मांओं को भी सलाम किया है. 

माही व‍िज बेटी के साथ
  • 3/8

माही लिखती हैं- 'बच्चे को जन्म देना आसान नहीं होता, और खासकर जब C-Section हो तो ये और भी चुनौतीपूर्ण रहता है. एक तरफ आप अपने बच्चे का सोचते हैं तो दूसरी तरफ वो दर्द जो कि कई टांकों की वजह से आपके शरीर में हो रहा होता है'. 

Advertisement
माही व‍िज बेटी के साथ
  • 4/8

'पर मुझे लगता है कि जो भी होता है वह आपको मजबूत बनाता है और हम मह‍िलाएं जितना सोचती हैं उससे कहीं अध‍िक हिम्मत वाली होती हैं'. इसी के साथ माही वे सभी मांओं को सलाम किया है. 
 

माही व‍िज बेटी के साथ
  • 5/8

वे आगे लिखती हैं- 'उन सभी मांओं के लिए जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया है और वो भी मुश्क‍िल रास्ते से गुजरकर, याद रखें, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं तो यह दर्द कुछ भी नहीं लगता. बच्चे के रूप में यह सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मां बनने के एहसास को जिएं क्योंकि मुझे पता है यह जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है'. 

माही व‍िज-जय भानुशाली बेटी के साथ
  • 6/8

माही ने इस पोस्ट के साथ C-Section ड‍िलीवरी टैग किया है. उन्होंने ऑपरेशन के जर‍िए होने वाली डिलीवरी के प्रति जागरुकता फैलाने की कोश‍िश की है. 

माही व‍िज बेटी के साथ
  • 7/8

पिछले दिनों माही विज, जय और तारा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. दरअसल, जय और तारा, माही को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे, जहां मम्मी को जाते देख तारा जोर-जोर से रोने लगी थी. तारा का यह वीड‍ियो काफी वायरल हुआ था. 
 

माही व‍िज-जय भानुशाली अपने बच्चों के साथ
  • 8/8

मालूम हो माही और जय के तीन बच्चे हैं. तारा के अलावा उन्होंने अपने स्टाफ के दो बच्चों को गोद लिया है. तीनों बच्चों के साथ वे अपनी फोटोज डालते रहते हैं. तारा के जन्म के बाद पांचों की फैमिली फोटो भी सामने आई थी. 

Photos: @mahhivij_official 

Advertisement
Advertisement