scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

माही विज ने डिलीवरी के समय को किया याद, हॉस्प‍िटल स्टाफ को कहा शुक्र‍िया

माही विज बेटी तारा और हॉस्प‍िटल स्टाफ के साथ
  • 1/8

माही विज और जय भानुशाली टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. इन दिनों कपल अपनी एक साल की बेटी तारा के साथ गोवा में शॉर्ट वेकेशन मना रहा है. इस बीच माही ने बेटी की डिलीवरी के समय को याद कर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. 
 

माही विज बेटी तारा के साथ
  • 2/8

फोटो शेयर करते हुए माही ने हॉस्प‍िटल के स्टाफ को उनकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद दिया है. वे लिखती हैं- 'मदरहुड डरावना हो सकता है खासकर मेरे जैसे प्रीमी (बच्चे का प्रीमैच्योर बर्थ) केस में. खैर,  मुझे पता है कि मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में सबसे बेस्ट टीम की देखरेख में थी जिन्होंने तारा का बहुत अच्छा ख्याल रखा. और हां, मैं उनका सपोर्ट नहीं भूल सकती क्योंकि मैं कई बार डर जाती थी.'
 

माही विज बेटी तारा के साथ
  • 3/8

'उनके पास रहकर कभी ऐसा नहीं लगा क‍ि मैं एक महीने तक अस्पताल में थी. पीछे मुड़कर उन पलों को याद करती हूं तो इस बात का एहसास होता है क‍ि ये सफर स्पेशल और यादगार उस टीम की वजह से था. थैंक्यू'. 

Advertisement
माही विज बेटी तारा के साथ
  • 4/8

माही का यह काइंड जेस्चर अस्पताल के उन स्टाफ के लिए था जिन्होंने तारा की डिलीवरी के समय माही और उनके बच्चे का पूरा ध्यान रखा. 
 

जय भानुशाली बेटी तारा के साथ
  • 5/8

मालूम हो कि माही विज ने अगस्त 2019 को अपने बच्चे को जन्म दिया था. जय ने बेटी के नन्हें पैरों की तस्वीर साझा कर फैंस संग सोशल मीड‍िया पर यह खुशखबरी साझा की थी. 
 

माही विज बेटी तारा के साथ
  • 6/8

बेटी के जन्म के बाद से तारा और माही दोनों अक्सर सोशल मीड‍िया पर उसकी तस्वीर शेयर करते रहते हैं. तारा के अलावा भी माही और जय के दो और बच्चे हैं. उन्होंने अपने हाउस स्टाफ के बच्चों को एडॉप्ट किया है.
 

माही विज बेटी तारा के साथ
  • 7/8

अपने तीनों बच्चों का जय और माही बखूबी ध्यान रखते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैमिली फोटोज में उनके तीनों बच्चे एक साथ कई बार नजर आ चुके हैं. 
 

माही विज बेटी तारा के साथ
  • 8/8

फिलहाल, जय और माही लॉकडाउन के बाद गोवा में शॉर्ट वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं. वे वहां की खूबसूरत लोकेशन से फोटोज शेयर कर अपडेट देते रहते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement