इंडियाज बेस्ट डांसर का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस डांस रियलिटी शो में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेन्स लुईस जज के पैनल में नजर आएंगे. शुक्रवार को शो का लॉन्च इवेंट रखा गया था जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान तीनों जजेज कंटेस्टेंट्स से भी मिले. लेकिन कंटेस्टेंट्स से मिलना इस बार मलाइका के लिए डर से भरा रहा.
मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा- 'हां मैं थोड़ा डरी हुई थी क्योंकि ये कोविड का समय है. वो (कंटेस्टेंट) अचानक से मेरे पास आ गया और मेरे गाल छूने लगा. मैं कुछ सेकेंड के लिए बहुत डर गई थी.'
'वो बहुत प्यार से मेरे गाल छू रहा था और उसने मेरा दिल छू लिया, मैं बहुत खुश थी. पर फिर भी मुझे डर लग रहा था. मैं सोच रही थी कि उसके हाथ सैनिटाइज्ड हैं या नहीं.'
गीता कपूर ने कहा- 'ये बहुत कम होता है, क्योंकि वे बहुत बड़ी पर्सनालिटी हैं इसलिए कौन उनके पास जाकर उनके गाल छुएगा? हमारे अंदर भी इतनी हिम्मत नहीं है लेकिन उसमें (कंटेस्टेंट) थी, मुझे लगता है यह बहुत स्वीट था.'
याद दिला दें पिछले साल मलाइका अरोड़ा कोरोना की चपेट में आ गई थीं. इंडियाज बेस्ट डांसर शो में उनकी जगह नोरा फतेही को कुछ समय के लिए लाया गया था.
कोरोना से ठीक होने पर मलाइका जल्द ही सेट पर वापस लौटीं. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें परेशानी भी हुई. बेटे से दूर रहना और दिन-भर कमरे में अकेले बंद रहना, मलाइका के लिए परेशानी का सबब बन गया था. शरीर पर भी इसका बुरा असर था.
कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने बहुत सावधानी बरती है. यही वजह है कि कंटेस्टेंट के छूने पर वे डर गईं.
इंडियाज बेस्ट डांसर का यह सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है. डांसर्स को कदम कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद 'Best Ka Next' कंटेस्टेंट्स के फाइनल टेस्ट का आखिरी पड़ाव होगा.
शो के डिजिटल ऑडिशंस पूरे हो चुके हैं और अब शो जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल था. मलाइका भी दूसरे सीजन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.