scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'एकता कपूर के सेट पर होता है भेदभाव, रहने को देते गंदा कमरा, 3 महीने बाद मिलती फीस'

 अलायका
  • 1/8

राजन शाही का शो प्रतिज्ञा 2 में भी सीजन 1 की पूरी कास्ट है. शो में प्रतिज्ञा की जेठानी का रोल एक्ट्रेस अलायका निभा रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने से पहले इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया था. वो 3 साल से गायब थीं. हालांकि, इस शो का जब ऑफर मिला तो वो मना नहीं कर सकीं.

 अलायका
  • 2/8


लेकिन अब आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का मन क्यों बनाया. ऐसा क्या हुआ कि उनका इस फील्ड से मन उठ गया था. 
 

 अलायका
  • 3/8

आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं एकता कपूर के शो 'परदेस में है मेरा दिल' कर रही थी. उस दौरान मुझे सेट पर जो ट्रीटमेंट मिला. उसे देखकर मैंने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था.'' 

Advertisement
 अलायका
  • 4/8


''वहां पर पर तो स्पॉट दादा भी खुद को प्रोड्यूसर मानते थे. एकता कपूर मैम को तो कुछ पता नहीं होता था कि सेट पर किस के साथ कैसा ट्रीट किया जाता है. वहां पर लीड्स को बड़ी सी वैनिटी दी जाती थी. बाकी कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं उनको एक गंदा सा और छोटा सा रूम  दे दिया जाता था.'

 अलायका
  • 5/8


आगे उन्होंने कहा- "ये देखकर मुझे लगता था कि ऐसा क्यों किया जाता है. एक लीड को अच्छा ट्रीटमेंट और कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ ऐसा व्यवहार. काम तो हम भी कर रहे हैं, अपना सारा इनपुट दे रहे हैं.'' 

 अलायका
  • 6/8

एक्ट्रेस ने बताया कि पैसे भी समय पर नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा- "तीन महीने बाद काम का पैसा मिलता है, तब तक हम अपने पैसों से सर्वाइव करते हैं. हम अपना बेस्ट देने में जान लगा देते हैं, समय पर आते हैं, मेकअप करके तैयार रहते हैं शॉट देने के लिए, हम भी वही करते हैं जो लीड करता है तो कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ ऐसा भेदभाव क्यों?''

 अलायका
  • 7/8


''इस शो के बाद मुझे बहुत ज़्यादा हर्ट हुआ था और मैंने फैसला लिया कि मैंने डेलीसोप नहीं करूंगी. डेली सोप क्विट करने के बाद मैंने अपना यूट्यूब चैनल खोला 'बिंदास ड्रामेबाज़''. 

 अलायका
  • 8/8


''इसी बीच मुझे प्रतिज्ञा सीजन 2 के लिए ऑफर आया और मैं खुद को रोक न सकी. इस शो में मुझे भले ही ज़्यादा सीन्स नहीं मिलते लेकिन यहां सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है. जो ट्रीटमेंट कृष्णा और प्रतिज्ञा को मिलता है वही ट्रीटमेंट सबको मिलता है."

 

फोटोज- अलायका इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement