scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Indian Idol: शो के जज मनोज मुंतशिर बोले, पैसे लेकर बुराई करने से अच्छा है शो में नहीं आना

मनोज मुंतश‍िर
  • 1/8

सिंगिंग रियलिटी शो इंड‍ियन आइडल को लेकर चल रहा विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इंड‍ियन आइडल में किशोर कुमार स्पेशल एप‍िसोड के बाद दिग्गज सिंगर-एक्टर के बेटे अमित कुमार ने शो में कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उनके इस खुलासे ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. लोग शो की खूब आलोचना कर रहे हैं. अमित के बयान के बाद से कई और स्टार्स इस मामले पर अपनी राय रख चुके हैं. अब हाल ही में सिंगर मनोज मुंतश‍िर ने इस कंट्रोवर्सी पर अपनी बात सबके सामने रखी. 

मनोज मुंतश‍िर
  • 2/8

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनोज ने अमित कुमार द्वारा इंड‍ियन आइडल की आलोचना किए जाने पर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा- 'अगर अमित कुमार ने बाहर आकर शो की बुराई की तो उन्हें पहली बात को शो का हिस्सा ही नहीं बनना चाह‍िए था. उन्होंने शो का ह‍िस्सा बनने के लिए पैसे लिए और फिर उसी की आलोचना की. जो अमित कुमार ने किया मैं वो नहीं करता'.  

मनोज मुंतश‍िर
  • 3/8

आगे मनोज मुंतश‍िर ने कहा- 'अगर मैं अमित कुमार की जगह होता और शो में हो रही प्रक्रियाओं से खुश नहीं होता, तो मैं शो के निर्माताओं को कह देता कि मैं शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता.'
 

Advertisement
मनोज मुंतश‍िर
  • 4/8

मनोज ने इंड‍ियन आइडल के कंटेस्टेंट्स शन्मुखप्र‍िया और मोहम्म्द दान‍िश को लेकर भी अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि शन्मुखप्र‍िया की परफॉर्मेंस उन्हें पसंद है और दान‍िश भी अच्छा गाता है. 
 

आद‍ित्य नारायण
  • 5/8

मनोज से पहले अनुराधा पौडवाल, सुनिध‍ि चौहान, अभ‍िजीत सावंत, सोनू निगम, आद‍ित्य नारायण ने भी इस कंट्रोवर्सी पर अपने व्यूज जाह‍िर किए थे. शो के होस्ट आद‍ित्य नारायण ने अमित कुमार के बयान के बाद कहा था- ''क्या आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ दिल से की है या हमारे शो से आपको किसी ने ऐसा करने के लिए बोला था.' यह आदित्य नारायण का अमित कुमार को ताना था, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. 

अनु मल‍िक-अनुराधा पौडवाल-कुमार सानू
  • 6/8

अनुराधा पौडवाल ने कहा था- 'मुझे तो सारे प्रतिभागी एक से बढ़कर एक लगे. इसमें कोई विवाद जैसा था नहीं. अगर लोग उनके टैलेंट पर सवाल उठा रहे हैं, तो मुझे हैरानी हो रही है. मुझे अमित जी के विवाद का कोई आइडिया नहीं है. जब मैं गई, तो वहां के बच्चों ने बेहद बढ़िया गाया. मैं तो सरप्राइज हो गई सबका परफॉर्मेंस देखकर.'  
 

सुन‍िध‍ि चौहान
  • 7/8

दूसरी तरफ सुनिध‍ि चौहान ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने इंडियन आइडल से जज का पद क्यों छोड़ा था. सुनिध‍ि ने बताया कि  इंडियन आइडल के मेकर्स चाहते थे कि जजेज कंटेस्टेंट्स की तारीफ करें. 
 

मनोज मुंतश‍िर
  • 8/8

मालूम हो कि इंड‍ियन आइडल में इस वक्त अनु मल‍िक और मनोज मुंतश‍िर बतौर जज नजर आ रहे हैं. हालांकि शो के असली जजेज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशम‍िया और विशाल डडलानी हैं.  

Advertisement
Advertisement