सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो 'मेरे डैड की दुल्हन' ने अपनी मनोरंजक कहानी और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस शो में निया शर्मा (अंजलि तत्रारी) अपने पिता अंबर शर्मा (वरुण बडोला) के लिए एक दुल्हन ढूंढने के मिशन पर निकली थीं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
लंबे वक्त के बाद अब उन्होंने अपने पिता के लिए सही जीवनसाथी मिल गया है. निया शर्मा (अंजलि तत्रारी) अपने पिता की शादी गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) से कराने जा रही हैं. अब जबकि निया शर्मा 'अमनीत' (अंबर और गुनीत) की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बनी हुई हैं, तो ऐसे में वो शादी की हर रस्म को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
रोका, बैचलरेट पार्टी और संगीत समारोह के बाद अब इस शो में दूल्हा-दुल्हन हल्दी की रस्म निभाएंगे. गुनीत का रोल निभा रहीं श्वेता तिवारी मैंगो येलो रंग की मोनोटोन साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं.
अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी पहनी थी. दूसरी ओर, अंबर प्लेन व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने हुए थे. हल्दी की रस्म में उनका पूरा परिवार और उनके दोस्त खूबसूरत दुल्हन गुनीत को हल्दी लगाएंगे, जिनके चेहरे पर इस समय खुशी की मुस्कान बिखरी हुई है.
हल्दी की रस्म के बाद गुनीत निया, उसकी सभी दोस्त और जाह्नवी के साथ कलीरा की रस्म निभाती नजर आएंगी. कलीरा की रस्म आमतौर पर दुल्हन निभाती है, जो कुंवारी लड़कियों के सिर पर कलीरा (चूड़ियों के साथ लटकने वाली गोल्डन एसेसरीज) रखती हैं. यदि उन पर लटकन का हिस्सा गिर जाए तो यह माना चाहता है कि अगली शादी उसकी होने वाली है.
गुनीत की हल्दी की रस्म को लेकर अंजलि तत्रारी ने कहा, "वेडिंग प्लानर होने के नाते निया यह सुनिश्चित कर रही है कि हर रस्म को बहुत अच्छे से निभाया जाए. गुनीत को खुश देखने के लिए वो हर रस्म की तरह हल्दी की रस्म को भी मजेदार बनाना चाहती है."