scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में शुरू माइशा-ईशान की लव स्टोरी, यूजर्स ने बताया शो में टिकने का जुगाड़

माइशा अय्यर
  • 1/10

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स का लव एंगल नजर आना शॉकिंग नहीं है, लेकिन क्या हो, अगर कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे को जाने हुए 2 दिन हुए हो और उनके बीच आपको टीवी पर नजदीकियां देखने को मिले? दोनों एक दूसरे को पसंद करने की बात करने लगे?
 

माइशा अय्यर
  • 2/10

एक पल के लिए आपके जहन में भी यही सवाल उठेगा कि दोनों की एक-दूसरे को लेकर फीलिंग्स रियल भी है या नहीं? कहीं वे शो में बने रहने के लिए फेक लव एंगल तो नहीं क्रिएट कर रहे हैं? अब इसी तरह का लव एंगल बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आने लगा है.

 माइशा अय्यर
  • 3/10

सीजन 15 की पहली लव स्टोरी शुरू हो चुकी है. ईशान सहगल और माइशा अय्यर के बीच प्यार की शुरूआत हो चुकी है. दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने की बात कबूली है. दोनों घर में हर वक्त एकसाथ पाए जाते हैं.
 

Advertisement
ईशान सहगल
  • 4/10

बीते एपिसोड में ईशान और माइशा रात के समय साथ में बैठे एक दूसरे को अपनी फीलिंग्स बताते नजर आए थे. माइशा ने ईशान से पूछा था कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है.

ईशान सहगल
  • 5/10

इसके जवाब में ईशान ने कहा था कि वे लड़की प्यारी और क्यूट होनी चाहिए. लेकिन मैं बस एक चीज ये चाहता हूं कि वो बस बिना किसी शर्त के प्यार करे. ईशान ने फिर यही सवाल माइशा से पूछा कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं? 
 

माइशा अय्यर
  • 6/10

माइशा बोलीं- मुझे ऑफबीट लड़के पसंद हैं. जो मेरे नखरों को उठाए. तब ईशान तुरंत बोले कि वे पिछले 5 दिनों से यही कर रहे हैं. ईशान बोले- जब मैंने तुम्हें रोते हुए देखा था तब तुमने मुझे मार ही दिया था. ईशान की इस बात पर माइशा चौंक गई थीं कि कोई किसी का रोना देख कैसे उसे पसंद कर सकता है.
 

ईशान सहगल
  • 7/10

माइशा और ईशान इन दिनों घर में काफी सारा वक्त साथ में बिता रहे हैं. दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लग रही है. बाकी के घरवालों दोनों को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने माइशा से पूछा कि क्या वे दोनों एक ही प्लेट में खाना खाएंगे?
 

ईशान सहगल
  • 8/10

बिग बॉस 15 के इस न्यू कपल को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि कैसे किसी को महज 3 दिन में इतना प्यार हो सकता है? लोग माइशा और ईशान की लव स्टोरी को बिग बॉस के इतिहास की सबसे तेजी से पनपी लव स्टोरी बता रहे हैं.

ईशान सहगल
  • 9/10


सोशल मीडिया पर माइशा और ईशान की लवी-डवी फोटोज को शेयर किया जा रहा है. इन्हें शेयर कर यूजर्स पूछ रहे हैं- ये क्या हो रहा है भाई? कईयों को दोनों का लव एंगल सिर्फ शो में बने रहने का जुगाड़ नजर आता है. इस हफ्ते दोनों ही नॉमिनेटेड हैं.

Advertisement
 माइशा अय्यर
  • 10/10

इसलिए ऐसा भी संभव है कि एविक्शन से बचने के लिए दोनों ने शो में रोमांस का तड़का लगाने की सोची. वैसे इसमें नई बात नहीं है. पिछले कई सीजन्स में कंटेस्टेंट्स ने फेक लव एंगल का सहारा लेकर शो में जगह बनाने की कोशिश की है.


PHOTOS: Miesha Iyer and Ieshaan Sehgaal Instagram

 

Advertisement
Advertisement