scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'खराब बचपन, भाई-पिता को खोया', अंकिता कोंवर ने साझा किए कड़वे अनुभव

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 1/10

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर अपनी बेबाक बयानों को लेकर सुर्ख‍ियों में रह चुकी हैं. पत‍ि मिलिंद से उम्र के फासले और नस्लवाद पर आलोचना पर अंकिता ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उनका ये बोल्ड बिहेव‍ियर फैंस के लिए प्रेरणादायक और तारीफ का हकदार रहा है. एक बार फिर अंकिता ने एक वीड‍ियो शेयर कर अपने कड़वे अनुभवों पर रिएक्शन दिया है. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 2/10

अंकिता ने वीड‍ियो के कैप्शन में अपने बुरे एक्सपीर‍ियंसेज को मेंशन किया है. वे लिखती हैं- 'बचपन में बुरा बर्ताव हुआ, हॉस्टल में पली-बढ़ी, विदेश में अकेली रही, भरोसेमंद लोगों ने ही दगा दिया, भाई को खो दिया, एक्स-लवर को खोया, पिता को गंवाया.'
 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 3/10

'अपने लुक की वजह से कई तरह के नाम से मुझे बुलाया गया, जिनसे मैं प्यार करती हूं (मिलिंद सोमन) उससे प्यार करने के लिए जज किया गया. और अगर आप मुझे आशावादी की तरह देखते हैं, तो बता दूं कि मैं हूं...अपने आप से प्यार करो.'

Advertisement
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 4/10

इतना कुछ सहने के बाद भी अंकिता ने खुद को मजबूत बनाए रखा और आज वे अपनी अलग पहचान रखती हैं. उनके इस पोस्ट पर मिलिंद ने खुशी जताते हुए लिखा- 'तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है बेबी...' अंकिता की दोस्त वीजे अनुषा ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'मेरी अंकी (अंकिता)'. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 5/10

फैंस ने भी अंकिता को सराहा है. एक यूजर ने लिखा- 'दुनिया क्या सोचती है इससे फर्क नहीं पड़ता अंकिता. तुम जो हो वही हो और तुम्हारा अपना खूबसूरत व्यक्त‍ित्व है. इतना कुछ बुरा होने के बाद भी जो सकारात्मक रह सकता है, मैं अब पहले से भी कहीं ज्यादा तुम्हारी इज्जत करती हूं.'

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 6/10

एक अन्य ने अंकिता को सुपरस्टार बताया है. एक यूजर ने अंकिता के लिए लिखा- 'और आज भी वो चमकती हैं.' एक यूजर ने लिखा- 'ताकत हमेशा तुम्हारे साथ रहे. तुम हमें प्रेरणा देने का कोई मौका नहीं गंवाती. अच्छा लगता है कि जो तुम हो वही हो. जैसी हो वैसी ही रहना. तुम बहुत खूबसूरत हो.'
 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 7/10

कई यूजर्स ने अंकिता को सपोर्ट किया और उन्हें एक मजबूत इंसान बताया है. अंकिता ने पहले भी अपने पोस्ट्स में अपने खबरा अनुभवों का जिक्र किया है. इससे पहले उन्होंने कैडबरी डेयरी मिल्क की एक पहल की सराहना करते हुए नस्लवादी ट‍िप्पण‍ियों और साइबर बुलिंग पर रिएक्शन दिया था. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 8/10

उन्होंने अपने पोस्ट में पर्पल हार्ट इमोजी को साझा कर लिखा था #HeartTheHate #PurpleHeart, जिसपर उन्हें कई लोगों ने सपोर्ट किया था. भले ही यह एक स्पॉन्सर्ड वीड‍ियो था लेक‍िन इसके जर‍िए अंकिता ने अपनी पर्सनल एक्सपीर‍ियंस की बात सामने रखी थी. 

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 9/10

अंकिता ने नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया के वास‍ियों के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था- 'अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं तो जब तक आप देश के लिए कोई मेडल नहीं जीतते तब तक आप इंड‍ियन नहीं हैं. वरना उन्हें चिंकी, चाइनीज, नेपाली या कोरोना जैसे नाम दिए जाते हैं. भारत में नस्लवाद और जातिवाद बहुत ज्यादा है. अपने अनुभव से बता रही हूं.'

Advertisement
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
  • 10/10

इस पर दूसरे लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए थे. सभी ने अंकिता का सपोर्ट किया था. अंकिता के ये इंस्पायर‍िंग पोस्ट्स हमेशा ही लोगों को कुछ नई बात बताते हैं और कुछ नई सीख देते रहे हैं. 

Photos: @ankitakonwar_official 

Advertisement
Advertisement