इंडियन आइडल 17 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो बना हुआ है. इस शो की शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसमें अमन वर्मा और मिनी माथुर होस्त के तौर पर नजर आए थे. इसके बाद मिनी ने 2007 और 2012 में हुसैन कुवाजेरवाला के साथ शो की होस्टिंग की थी. मिनी का होस्टिंग करने का अंदाज आज भी बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन अब मौका मिलने पर भी मिनी इंडियन आइडल में होस्टिंग नहीं करना चाहती हैं. इसकी क्या वजह है एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है.
इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन में मिनी माथुर ने एक फैन के इस सवाल का जवाब दिया है. मिनी ने कहा- 'उसे जन्म दिया, बड़ा किया और फिर उसे उड़ने के लिए छोड़ दिया. एक बच्चे को फिर से नहीं संभाल सकती'.
पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिनी ने इंडियन आइडल के अपने यादगार पलों को साझा किया था. उन्होंने लिखा- 'इंडियन आइडल पहला रियलिटी शो था..किसी को अंदाजा नहीं था कि ये भारत की ख्वाबों को अपने अंदर कैद कर लेगा और इतना पसंद किया जाएगा. मैं MTV VJ में 5 साल के बाद इस मंच पर आई थी, उस वक्त विवान की डिलीवरी हुई थी...'
'मैं एकदम नए इंटरनेशनल फॉर्मेट को होस्ट करने वाली थी पर इस शो से भावनात्मक रूप से इतना जुड़ जाने के लिए बिल्कुल तैयारी नहीं की थी. क्योंकि ये पहला शो था जिसमें- सच्चाई, ऑर्गेनिक, बिल्कुल पारदर्शी था. इसमें कोई दिखावा, कोई ड्रामा या मैनिपुलेशन नहीं था.'
मिनी ने ये भी बताया था कि लोग कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए पीछे पड़े रहते थे, देशभर में घूम घूमकर उनसे मिलना उनकी कहानियों को जानना.
मिनी ने कहा था- 'ट्रक ड्राइवर्स, किसान, छात्र, सब्जी बेचने वाले, हाउस वाइफ्स के साथ-साथ ए लिस्टर स्टार्स, म्यूजिक मैस्ट्रोज और सेलिब्रिटीज. मैं कई मायनों में भारतीयों के उम्मीद की संदूक थी. मैं छह सीजन की होस्टिंग में खुद को डिस्कवर किया था.'
मिनी के बाद शो को करण वाही, मंदिरा बेदी, हुसैन कुवाजेरवाला, आशा नेगी, परितोष त्रिपाठी, मनीष पॉल और अब आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. बतौर होस्ट आदित्य नारायण की पॉपुलैरिटी भी मिनी माथुर से कम नहीं है.