टीवी सीरियल 'देवों के देवः महादेव' से सुर्खियों में आए एक्टर मोहित रैना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्टर ने पत्नी अदिति संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.
हालांकि, इनमें से किसी भी फोटो में अदिति का चेहरा नहीं दिख रहा है. उन्होंने इसे मास्क से कवर कर छिपाया हुआ है. एक्टर इस वजह से ट्रोल्स के निशान पर आ गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि मोहित रैना ने कुछ समय पहले ही अदिति संग सीक्रेट वेडिंग की है. अचानक से एक्टर ने शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और फैन्स को चौंका दिया. तभी से एक्टर चर्चा में आए हुए हैं.
इसके अलावा इनकी वेब सीरीज 'भौकाल' का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है, जिसके लिए एक्टर काफी एक्साइटेड हैं. पत्नी अदिति संग वैलेंटाइन डे के मौके पर फोटोज शेयर करते हुए मोहित ने लिखा, "मेरी सब कुछ". इसके साथ ही एक्टर ने एक लाल रंग की हार्ट इमोजी भी बनाई.
फोटोज में दोनों का रोमांटिक अंदाज बखूबी देखा जा सकता है. इनमें से एक भी फोटो में अदिति का चेहरा नहीं दिख रहा है. फैन्स मोहित की इस पोस्ट पर लगातार कॉमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "महादेव, पार्वती जी को क्लियरली दिखाइए." एक और यूजर ने लिखा, "मेरे महादेव, पार्वती जी का चेहरा तो दिखा दो." मोहित ने जब शादी की तस्वीरें शेयर की थीं तो उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि प्यार में कोई बाधा नहीं होती, प्यार सारी बाधाओं को फांद जाता है, सारे व्यवधानों को पार कर जाता है.
"मुश्किल से मुश्किल दीवारों को तोड़ देता है. प्यार उम्मीद से भरा होता है. उम्मीद और अपने परिवारवालों की दुआओं की मदद से अब हम दो नहीं रह गए हैं बल्कि एक हो गए हैं. इस नए सफर पर हम दोनों आपसे ढेर सारी ब्लेसिंग्स चाहते हैं. अदिति और मोहित."
एक समय ऐसा भी रहा है जब एक्ट्रेस मौनी राय संग मोहित रैना के रिलेशनशिप की खबरें सुनने में आती थीं. एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे और मौनी सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.